Advertisement

गाबा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का खेलना बेहद अहम होगा: इरफान पठान

मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से परेशान जसप्रीत बुमराह का ब्रिसबेन में होने वाले चौथे टेस्ट में खेलना निश्चित नहीं है।

गाबा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का खेलना बेहद अहम होगा: इरफान पठान
Updated: January 14, 2021 6:04 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान का कहना है कि गाबा की विकेट काफी चुनौतीपूर्ण होगी, जहां पर टीम इंडिया से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आसानी से विकेट के हिसाब से गेंदबाजी कर सकते हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टेस्ट में बुमराह का खेलना अभी निश्चित नहीं है।

आईएएनएस से बातचीत में पठान ने कहा, "गाबा जैसी विकेट पर, सबसे सही लेंथ बल्लेबाज के पास है वो है 25 इंच बल्लेबाज से आगे। यहां मुझे लगता है कि बुमराह काफी अहम रहेंगे। वो ऑस्ट्रेलिया में सफल रहे हैं क्योंकि वो फुल लेंथ गेंदबाजी करते हैं। ये लेंथ ब्रिसबेन में काम आती है जो बाकी भारतीय गेंजबाजों की तुलना में करना उनके लिए आसान होगा। उन्हें थोड़ा बहुत ही एडजस्ट करना होगा।"

बुमराह बल्लेबाज से सात-आठ फीट गेंद को दूर गिराते हैं जिससे बल्लेबाज को उन्हें फ्रंट फुट पर भी खेलने में परेशानी होती है।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर ने भी गेंद की लेंथ को बदलने में आने वाली समस्याओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "जब मैंने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, मैंने देखा था कि कई ऐसी गेंदें जो मुझे भारत में एलबीडब्ल्यू दिला सकती थीं वो स्टंप के ऊपर से जा रही हैं। इसलिए मुझे उस हिसाब से बदलाव करने पड़े और गेंद को आगे डाला।"

प्रभाकर ने 1991-92 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। तब विशेषज्ञ कोच, वीडियो एनालिस्ट नहीं हुआ करते थे और ना ही ज्यादा विदेशी दौरे हुआ करते थे। इसलिए खिलाड़ी खुद से सीखते थे। अब डाटा भी है और विशेषज्ञ कोच भी।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement