Ricky-Ponting-with-Virat-Kohli-©-Getty-Imagesऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को बल्लेबाजी के लिए उतरने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली की हूटिंग करने वाले सिडनी क्रिकेट मैदान के दर्शकों की कड़ी निंदा की।
पढ़ें: नाथन लियोन ने पुजारा से पूछा- ‘आप बल्लेबाजी करते बोर नहीं हुए ?’
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद कोहली मैदान पर उतरे तो ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनकी हूटिंग की।
पोंटिंग ने चैनल सेवन से कहा, ‘अगर वे हूटिंग कर रहे थे तो यह बहुत अपमानजनक है। मैने पर्थ में भी कहा था कि सम्मान करना सीखो।’
पढ़ें: मनाली की मैच जिताऊ पारी, 24 रन पर 8 विकेट गिरने के बाद भी जिताया मैच
इससे पहले 2012 में भी सिडनी टेस्ट में कोहली की दर्शकों ने आलोचना की थी। कोहली को मैच फीस का 50 प्रतिशत गंवाना पड़ा था जब उन्होंने दर्शकों की ओर ऊंगली दिखा दी थी।
कोहली ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19 हजार रन पूरे किए। कोहली ने इस दौरान दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा।
(इनपुट-भाषा)