हार्दिक पांड्या ने कहा, कोलकाता में एक्शन जारी है
हार्दिक पांड्या ने चेन्नई वनडे में मैच जिताऊ 83 रनों की पारी खेली थी।
हार्दिक पांड्या अब हर भारतीय क्रिकेटप्रेमी की दिल की धड़कन बन गए हैं। उन्होंने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी और 66 गेंदों में ताबड़तोड़ 83 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एडम जांपा के एक ओवर में तीन लगातार छक्के मारे और चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई अपनी पारी को जीवंत कर दिया। जिस तरह से पांड्या बल्लेबाजी कर रहे हैं उसके चलते क्रिकेटप्रेमियों की उनसे आशाएं भी खूब बढ़ गई हैं। ऐसे में क्रिकेटप्रेमी आशा कर रहे हैं कि कोलकाता में खेले जाने वाले वाले दूसरे वनडे में भी उन्हें पांड्या के बैट से वही कुछ देखने को मिलेगा।
पांड्या ने मैच के पहले अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो डाली है जिसमें वह भारतीय टीम की जर्सी में खड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन डाला है कि कोलकाता में एक्शन जारी है। हार्दिक के इस ट्वीट से एक बात तो साफ हो जाती है कि अगर उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो वह कुछ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कुछ वैसा ही हाल करेंगे जैसा उन्होंने पहले वनडे में किया था। [ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने अपने फैंस से मांगा ये सुझाव]
वनडे में 20 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटरों के बीच हार्दिक पांड्या दूसरे सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ऊपर सिर्फ आंद्रे रसेल ही हैं। रसेल का स्ट्राइक रेट 130.85 का रहा है। रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए खेले 41 मैचों की 43 पारियों में 29.27 की औसत से 985 रन बनाए हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या अगर कोलकाता वनडे में एक और ताबड़तोड़ पारी खेल जाते हैं तो वह रसेल को पीछे छोड़ते हुए वनडे में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने के मामले में नंबर 1 बन जाएंगे।
वैसे अभी भी हार्दिक दुनिया के कई आतिशी बल्लेबाजों से आगे हैं। हार्दिक के बाद तीसरे नंबर पर नाम ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल का आता है। मैक्सवेल का वनडे में स्ट्राइक रेट 125.14 का है। चौथे नंबर पर इंग्लैंड के जोस बटलर हैं जिनका वनडे में स्ट्राइक रेट 117.99 का है।Action continues in Kolkata pic.twitter.com/p7Gqm4eY68
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 20, 2017
Also Read
- IND VS AUS: भारतीय टीम ने नौ स्पिनरों के खिलाफ किया अभ्यास, द्रविड़ ने गिल को दिया स्वीप खेलने का मंत्र
- साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया जीतेगी टेस्ट सीरीज, यह होगा अंतर
- IND VS AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, कब और कहां देखें ?
- 36 साल पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था रोमांचक मुकाबला, टाई पर खत्म हुआ था टेस्ट मैच
- IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले टीम इंडिया की इस कमजोरी ने बढ़ाई कोच द्रविड़ की टेंशन
COMMENTS