Ambati Rayudu should slot back in at No 4 for India. © Gettyइंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप 2019 के लिए विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट ने अंबाती रायडू पर नंबर चार की पोजीशन के लिए भरोसा जताया है। कप्तान साफ कह चुके हैं कि रायडू विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में रायडू के बार-बार विफल होने से सवाल उठने लगे हैं।
एडिलेड वनडे में 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतनी भारतीय टीम को रायडू से काफी उम्मीदें थी। 18वों ओवर में टीम के 101 के स्कोर पर रोहित शर्मा के आउट होने के बाद रायडू बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 36 गेंद पर 24 रन की पारी खेली और 31वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट हो गए।
दूसरे छोर पर मौजूद कप्तान विराट कोहली 104(112) ने शतक जड़कर टीमों की जीत सुनिश्चित करने में अहम योगदान दिया, लेकिन नंबर चार पर बार-बार फेल होने के कारण अंबाती रायडू ट्विटर पर फैन्स के निशाने पर आ गए।
रायडू मौजूदा सीरीज के दौरान सिडनी वनडे में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।