India vs Australia Boxing Day Test:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के अनुभवी स्पिनर नेथन लियोन (Nathan Lyon) का कहना है कि सीरीज के बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को रोकना उनकी टीम के लिए चुनौती होगी. लियोन का कहना है कि पुजारा वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं.
लियोन ने कहा कि पुजारा के लिए उनकी टीम ने विशेष रणनीति बनाई है. दूसरा टेस्ट शनिवार से मेलबर्न में शुरू होगा. लियोन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘मैं राज का खुलासा नहीं कर सकता लेकिन पुजारा विश्व स्तरीय बल्लेबाज है और बाकी मैचों में उसके बल्ले पर अंकुश लगाना काफी चुनौतीपूर्ण होगा.’
उन्होंने कहा ,‘हमने श्रृंखला शुरू होने से पहले ही उसके बारे में काफी बात की. एडिलेड में रणनीति कारगर साबित होते देखना अच्छा लगा लेकिन आगे कुछ नया करना होगा .’
उन्होंने कहा ,‘उसके मैदान पर उतरने के बाद हम उन योजनाओं पर अमल करेंगे. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सामने खुद को आजमाना हमेशा रोचक होता है और पुजारा उन्हीं खिलाड़ियों में से एक है .’
लियोन ने एडिलेड टेस्ट में पुजारा को 43 के स्कोर पर आउट किया. इस अनुभवी स्पिनर ने यह भी कहा कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के स्वदेश लौटने के बावजूद भारतीय टीम में उनकी जगह लेने के लिये काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.
लियोन ने कहा ,‘अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और पुजारा हैं. इनके अलावा केएल राहुल, मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भी शानदार खिलाड़ी हैं. विराट की जगह लेने के लिए उनके पास काफी खिलाड़ी हैं .’
उन्होंने कहा ,‘हमारे लिए यह फिर काफी चुनौतीपूर्ण होगा और हमें तैयारी पुख्ता रखनी होगी. भारतीय टीम के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जो दूसरे टेस्ट में मजबूती से वापसी करेंगे. हम यह सोचकर नहीं उतर सकते कि उन्हें फिर 50 रन पर आउट कर देंगे.’