×

IPL 2020 के अंतिम दौर में पुजारा, विहारी और रवि शास्‍त्री जाएंगे UAE, ये है वजह

10 नवंबर को आईपीएल 2020 का फाइनल खेला जाएगा.

Cheteshwar Pujara @ Twitter

Cheteshwar Pujara @ Twitter

टेस्ट विशेषज्ञों चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की अगुआई में भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले आईपीएल के अंतिम चरण के दौरान दुबई में छह दिन तक क्‍वारंटाइन में रहने की संभावना है।

कोविड-19 महामारी को देखते जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होने वाली श्रृंखला के लिए भारत के सभी प्रारूपों में मिलाकर 23 से 25 खिलाड़ियों की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की संभावना है।

बीसीसीआई पूरी तैयारी कर रहा है कि खिलाड़ियों को यूएई में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से ऑस्ट्रेलिया में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में स्थानांतरित किया जाए। नियमों से राहत नहीं मिलने पर टीम को ऑस्‍ट्रेलिया में दो हफ्ते के पृथकवास से गुजरना पड़ सकता है।

इस तरह की योजना थी कि आईपीएल में नहीं खेलने वाले खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सीधे रवाना होंगे लेकिन अब वैकल्पिक योजना पर भी विचार चल रहा है।

. Also Read – LIVE IPL SCORE, RCB vs DC: बैंगलोर ने टॉस जीतकर दिल्‍ली को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया

दुबई में मौजूद बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘सबसे व्यावहारिक योजना इस समय यह लग रही है कि दुबई से पूरी टीम एक साथ एक चार्टर्ड विमान में रवाना हो। इसके लिए दो टेस्ट विशेषज्ञों चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी के अलावा रवि शास्त्री, भरत अरूण, विक्रम राठौड़ और आर श्रीधर के हमारे कोचिंग स्टाफ को संभवत: इस महीने के अंत में दुबई आना होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरी संभावना है कि आईपीएल में नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के अलावा अन्य सहयोगी स्टाफ को छह दिवसीय पृथकवास से गुजरना होगा और उनके लिए अलग से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा। पहले, तीसरे और छठे दिन उनका परीक्षण भी होगा। आईपीएल खत्म होने के बाद टीम एकजुट होगी और ऑस्‍ट्रेलिया रवाना होगी। ’’

उंगली में फ्रेक्‍चर के चलते अमित मिश्रा IPL से हुए बाहर, इस तरह हुए चोटिल

इस योजना को अमलीजामा पहनाना आसान होगा क्योंकि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले अधिकांश खिलाड़ी सुरक्षित माहौल में अभी आईपीएल में खेल रहे हैं।

सूत्र ने कहा, ‘‘टीम में खेलने वाले अधिकांश सदस्य अभी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में हैं। इसलिए यह अधिक व्यावहारिक है कि हम बाकी सदस्यों के लिए भी दुबई में ही जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार करें।’’

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने दौरे का शुरुआती कार्यक्रम भेजा है लेकिन फिलहाल संभावना है कि देश में कोविड-19 से जुड़ी स्थिति को देखते हुए तारीखों और आयोजन स्थलों में बदलाव किया जा सकता है।

अब भी यह तय नहीं है कि ऑस्‍ट्रेलिया में भारत एडीलेड, पर्थ या मेलबर्न में से किस शहर से प्रवेश करेगा। इसके अलावा क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के साथ पृथकवास के समय पर भी चर्चा की जानी है।

trending this week