×

'100 फीसदी फिट नहीं होने पर भी सिडनी टेस्ट में खेलेंगे डेविड वॉर्नर'

सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी 2021 से सिडनी में खेला जाएगा

David Warner @ians (file image)

ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों की सीरीज के बाकी के बचे दो टेस्ट मैचों के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर को स्क्वॉड में जगह दी है। यह विस्फोटक सलामी बल्लेबाज इस समय ग्रोइन की चोट से उबर रहा है। वॉर्नर की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पहले दो टेस्ट में कमजोर नजर आई।

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने गुरुवार को कहा कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेविड वॉर्नर सौ फीसदी फिट नहीं होने पर भी खेल सकते हैं। तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 से 11 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

ICC Test Rankings: स्मिथ और Kohli से आगे निकले Williamson

मैक्डोनाल्ड ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘यही एकमात्र विकल्प है। हो सकता है कि वह सौ प्रतिशत फिट नहीं हो क्योंकि चोट से लौट रहा है। जब तक वह मैदान पर नहीं उतरता , पता नहीं चलेगा। अगर वह 90 . 95 प्रतिशत भी फिट है और मैदान पर जाकर खेल सकता है तो खेलेगा । कोच उससे इस बारे में जरूर बात करेंगे।’

मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद वॉर्नर और विल पुकोवस्की को टीम में शामिल किया गया है।

मैक्डोनाल्ड ने कहा ,‘वॉर्नर को पूरी उम्मीद है कि वह खेलेगा। यह हमारे लिये अच्छी खबर है। वह वापसी को लेकर रोमांचित है और हम भी। सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहते हुए चोटिल होने से खराब कुछ नहीं, जैसा उसके साथ हुआ।’

वहीं उभरते सितारे पुकोवस्की को अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। मैक्डोनाल्ड ने कहा ,‘उसके सारे जरूरी टेस्ट होंगे जिसके बाद ही वह चयन के लिये उपलब्ध होगा। बल्लेबाजी में गहराई जरूरी है जो उनके आने से मिलेगी।’

Syed Mushtaq Ali Trophy: महाराष्ट्र की टीम में केदार जाधव और रुतुराज गायकवाड़ भी शामिल

स्टीव स्मिथ के खराब फॉर्म के बारे में उन्होंने कहा ,‘ मैं इतनी जल्दी कोई आकलन नहीं करना चाहूंगा। उसने नेट्स पर उम्दा बल्लेबाजी की।’

यह पूछने पर कि क्या बायो बबल में रहने का उन पर असर पड़ रहा है, उन्होंने कहा ,‘नहीं। हमने यूएई में राजस्थान रॉयल्स के लिये आईपीएल में साथ काम किया लेकिन उसका स्मिथ के फॉर्म से कोई सरोकार नहीं है।’

उन्होंने कहा ,‘आम तौर पर क्रिसमस के समय सभी परिवार के साथ रहना चाहते हैं। जस्टिन (लैंगर) ने इस पर बात भी की। कुछ खिलाड़ियों और स्टाफ को क्रिसमस के समय परिवार से दूर रहना पड़ा जो आदर्श स्थिति नहीं थी। ऐसे में वापसी करना मुश्किल होता है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ऐसा कर पाते हैं । स्मिथ सिडनी में वापसी करेगा।’

trending this week