marcus-harris @Getty Imagesऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने रविवार को कहा कि एमसीजी पिच पर घास देखकर घबराने की जरूरत नहीं है कि क्योंकि यहां संयम दिखाने वाले बल्लेबाज रन बनाते हैं।
हैरिस ने विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच इसी पिच पर खेले गए शेफील्ड शील्ड मैच का उदाहरण देते हुए कहा कि मैच से पहले उन्हें लगा था कि यह मैच डेढ दिन में खत्म हो जाएगा लेकिन उन्होंने यहां नाबाद 250 रन बनाए थे।
पढ़ें: अनुज रावत ने शतकीय पारी खेल दिल्ली को संभाला, अवेश ने लिए 6 विकेट
हैरिस ने वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘उस मैच से पहले मुझे लगा था कि विकेट काफी मुश्किल है और डेढ़ दिन में मैच खत्म होगा। इस मैच में कई ऐसे खिलाड़ी थे जो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के दावेदार थे इसलिए मैं बिना किसी उम्मीद के बल्लेबाजी करने उतरा और पिच शानदार रही। विकेट उम्मीद के विपरीत धीमा था और उसमें दरारे नहीं पड़ी।’
पढ़ें: जाफर का 55वां शतक, विदर्भ की जोरदार शुरुआत
उन्होंने कहा, ‘मैंने आज सुबह पिच देखी और वह उसी मैच की तरह है। ये ऐसा विकेट है जहां आप अच्छा खेलेंगे तो रन बनाएंगे। अच्छी गेंदबाजी करेंगे तो विकेट मिलेगा।’
एमसीजी के क्यूरेटर मैट पेज ने कहा कि इस पिच से गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को बराबर मदद मिलेगी।
चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं। सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने 31 रन से जबकि पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से जीत दर्ज की थी।
(इनपुट-भाषा)