×

मैक्सवेल ने मुश्किल पिच पर बेहतरीन पारी खेली : एरोन फिंच

विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 में जीत का श्रेय कप्तान एरोन फिंच ने ग्लेन मैक्सवेल को दिया।

Glenn Maxwell (IANS)

पहले टी20 मैच में भारत को तीन विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने अपने विस्फोट बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल की तारीफ की है।

ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल (56) की अर्धशतकीय पारी के दम पर रविवार को डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

ये भी पढ़ें: विशाखापत्तनम T20: ऑस्‍ट्रेलिया की भारत पर 3 विकेट से जीत

फिंच ने मैच के बाद कहा, “जब बुमराह को स्विंग को मिलती है तो रन बनाना मुश्किल होता है। लेकिन रन आउट से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिला। नाथन विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। वो आईपीएल में भी लगातार अच्छा करते आ रहे हैं। मैक्सवेल ने एक ऐसी पिच पर बेहतरीन पारी खेली, जो बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल थी।”

ये भी पढ़ें: शेफील्ड शील्ड मैच में कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने जड़ा शतक, बनाए शानदार कीर्तिमान

वाइजैग टी20 में 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैक्सवेल ने 43 गेंदो पर 56 रनों की पारी खेली। हालांकि युजवेंद्र चहल के ओवर में आउट होकर मैक्सवेल मैच खत्म करने से चूक गए, जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही थी। लेकिन उनकी पारी और आखिरी ओवरों में पैट कमिंस-झाय रिचर्डसन के प्रयासों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच जीता।

trending this week