×

हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट की वजह से टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज से पहले टीम इंडिया के बड़ा झटका लगा है। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट की वजह से टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इस ऑलराउंडर को आराम देने का फैसला किया है और वह बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कमर की परेशानी के लिए रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे। पांड्या अगले हफ्ते से इस प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।’’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को रविवार को टी20 और फिर उसके बाद 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलना है। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट की वजह से टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज से बाहर हो गए हैं।

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को हार्दिक की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया है। टी20 में उनकी जगह किसी भी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं किया गया है। वनडे में भारत की 15 सदस्यीय टीम होगी जबकि टी20 के लिए 14 खिलाड़ी ही टीम के साथ होंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हार्दिक पांड्या को आराम देने का फैसला लिया है। नेशनल क्रिकेट अकादमी में अगले हफ्ते से वह अपनी फिटनेस की समस्य पर काम करेंगे।

गौरतलब है हार्दिक पांड्या को एशिया कप में पिछले साल चोट लगी थी जिसके बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फिट होकर वापसी करने के बाद एक टीवी पर विवादित टिप्पणी करने की वजह से उनको निलंबित कर दिया गया था। निलंबन हटाए जाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में हार्दिक ने वापसी की थी। इस मैच में उन्होंने 10 की गेंदबाजी में उन्होंने 45 रन खर्च किए और दो विकेट हासिल किया था।

 

trending this week