R Ashwinभारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन ने एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे दिन तीन विकेट चटकाए और कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए अश्विन ने स्लेजिंग के सवाल पर जवाब दिया।
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 250 रन पर सिमट गई। इशांत शर्मा की शानदार शुरुआत के बाद अश्विन ने भारत को लगातार विकेट दिलाकर मैच में दबाव बनाने का मौका दिया। ओपनर एरोन फिंच को इशांत ने ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
पढ़ें:- एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन नजर आए चोटिल पृथ्वी शॉ
अश्विन ने दूसरे दिन चटकाए तीन विकेट
इसके बाद अश्विन ने 26 रन पर खेल रहे मार्कस हैरिस को आउट कर मेजबान को दूसरा झटका दिया। पिछली कई सीरीज से नाकाम हो रहे शॉन मार्श को 2 रन पर बोल्ड कर अश्विन ने दिन का अपना दूसरा विकेट हासिल किया। टीम की आखिरी उम्मीद उस्मान ख्वाजा का भी विकेट अश्विन ने ही चटकाया।
पिच थोड़ी धीमी हो गई है
मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, पहले दिन की तुलना में आज पिच थोड़ा धीमा हो गया था। कल जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो यह इतनी में स्लो नहीं थी और उम्मीद यही है आगे और भी धीमी होती जाएगी।
ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।
पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इशांत ने पूरा किया विकेटों का ‘अर्धशतक’
स्लेजिंग का जवाब नहीं दूंगा
स्लेजिंग के सवाल पर अश्विन ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के साथ मेरी कभी कोई शब्दों की लड़ाई नहीं हुई है। अब तो सबकुछ ठीक रहा है। कोई अगर मेरी तरफ आएगा तो मुझे कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि मेरी तरफ से कोई प्रतिक्रिया ही नहीं दी जाएगी।