×

एडिलेड में हार के बाद पूर्व दिग्गज ने की भारतीय बल्लेबाजों के फुटवर्क की आलोचना

पूर्व चयनकर्ता गुंडप्पा विश्वनाथ ने कहा कि पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबजों का सामना करने के लिए तैयार नहीं है।

विराट कोहली (Twitter)

पूर्व भारतीय कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की हार के लिए भारतीय बल्लेबाजों के खराब फुटवर्क को जिम्मेदार ठहराया।

मिड-डे से बातचीत में विश्वनाथ ने कहा, “चेतेश्वर पुजारा एक ना खेल पाने वाली गेंद पर आउट हुए लेकिन बाकियों ने अपने पैर का इस्तेमाल नहीं किया। स्ट्रोक खेलने से पहले वो दो विचारों के बीच पकड़े गए और आत्मविश्वास की कमी का प्रदर्शन किया।”

टीम इंडिया के चयनकर्ता रह चुके विश्वनाथ ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी के बयान से सहमति जताते हुए कहा कि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को इस सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना जाना चाहिए था।

उन्होंने कहा, “शॉ को चुना ही नहीं जाना चाहिए। वो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की गति का सामना करना के लिए तैयार नहीं है और मूवमेंट कर रही गेंद के खिलाफ खेलने के लिए उसके पास सही तकनीक नहीं है।”

‘बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए नंबर 6 पर राहुल को मौका दें; ऊपरी क्रम में खेलें हनुमा विहारी’

शॉ एडिलेड ओवल में खेले गए डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में फ्रंट फुट ना चला पाने और बैट-पैड के बीच ज्यादा गैप की वजह से तेज गेंदबाजों (पहली पारी में मिशेल स्टार्क और दूसरी पारी में पैट कमिंस) के खिलाफ आउट हुए।

उन्होंने आगे कहा, “हमें ये स्वीकार करना होगा कि हमें हरकत कर रही गेंद का सामना करने में काफी परेशानी हुई। लोगों ने हार पर उंगली उठाई लेकिन हमने पहली पारी में लॉर्ड्स में खेले गई उसी टेस्ट में 302 रन बनाए थे। यही जिंदगी है। मुझे यकीन है कि टीम इंडिया वापसी करेगी लेकिन फिलहाल उन्हें इस कठिन दौर को सहना होगा।”

trending this week