T Natrajanऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में भारत की ओर से बाएं हाथ के पेसर टी नटराजन ने डेब्यू किया। नटराजन का कहना है कि वह अन्य मैचों में देश की ओर से खेलने को तैयार हैं।
तमिलनाडु के 29 वर्षीय खिलाड़ी का भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में पदार्पण यादगार रहा जिसमें उन्होंने दो विकेट चटकाए जिसके बाद विराट कोहली टीम मनोबल बढ़ाने वाली 13 रन की जीत हासिल करने में सफल रही।
जानें कब-कहां देखें IND-AUS T20 की लाइव स्ट्रीमिंग और Telecast
नटराजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘देश का प्रतिनिधित्व करना स्वप्निल अनुभव था। शुभकामनाओं के लिये सभी का शुक्रिया।’ उन्होंने लिखा, ‘और चुनौतियों के लिये तैयार हूं।’
नटराजन ने 70 रन देकर मार्नस लाबुशेन और एश्टन एगर का विकेट हासिल किया। भारत की टी20 टीम के लिये चुने गए नटराजन को नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर वनडे के लिए शामिल किया गया जिन्होंने श्रृंखला शुरू होने से पहले पीठ के दर्द की शिकायत की थी और उन्होंने पहले दो वनडे में काफी रन लुटाए थे।
NZ vs WI: कप्तान केन विलियमसन ने ठोका दोहरा शतक, न्यूजीलैंड ने 519 रन पर की पारी घोषित
यॉर्कर गेंदबाजी करने की अपनी काबिलियत के लिए मशहूर नटराजन ने 16 विकेट चटकाकर सनराइजर्स हैदराबाद को इस साल संयुक्त अरब अमीरात में इंडियन प्रीमिलयर लीग के नॉकआउट चरण में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी।