Rohit-Sharma with maxwellभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच शनिवार को खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतकर इतिहास रचने वाली टीम इंडिया सिडनी में खेले जाने वाले पहले मुकाबले में जीत से शुरुआत करना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में टिम पेन कप्तान थे वहीं वनडे में एरोन फिंच मेजबान टीम की अगुवाई करेंगे।
जानिए, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से जुड़ी तमाम जानकारी।
कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी वनडे ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच 12 जनवरी 2019, शनिवार को खेला जाएगा।
किस जगह खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
कितने बजे होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का टॉस ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच में टॉस सुबह 07.20 बजे होगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से शुरू होगा।
कहां देखें, भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और टीवी पर लाइव ?
लाइव मैच सोनी पिक्चर नेटवर्क (सोनी सिक्स ) के साथ एसपीएनआई पर देख सकते हैं। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए Sonyliv.com या Sony के ऑफिशियल ऐप पर जा सकते हैं।