×

ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल हुए 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ने वाले मार्कस स्टोइनिस

स्टोइनिस जो कुछ दिनों के भीतर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने शैफील्ड शील्ड ट्रॉफी में अपनी खराब फॉर्म को धता बताया है। उनका मानना है कि मैच की एक पारी उनकी फॉर्म को निर्धारित नहीं करती।

मार्कस स्टोइनिस  © Getty Images
मार्कस स्टोइनिस © Getty Images

हाल ही में चोटिल मिचेल मार्श की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए सम्मिलित किए गए ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अपनी बैटिंग फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों को विराम देते हुए घोषणा कर दी है कि वह टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, वह इस साल शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं का ध्यान उन्होंने पिछले महीने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 146 रनों की पारी के साथ खींचा था। जिसमें उन्होंने 11 छक्के जड़े थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने इस सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके अच्छे प्रदर्शन की प्रशंसा न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने भी की थी। साथ ही उन्होंने स्टोइनिस की तुलना सुपरमैन से की थी।

स्टोइनिस जो कुछ दिनों के भीतर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने शैफील्ड शील्ड ट्रॉफी में अपनी खराब फॉर्म को धता बताया है। उनका मानना है कि मैच की एक पारी उनकी फॉर्म को निर्धारित नहीं करती।

cricket.com.au से बातचीत में स्टोइनिस ने कहा, “मैं ठीक महसूस करता हूं। वास्तव में, फॉर्म जैसी यहां कोई चीज ही नहीं है। मैंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक बनाया और उसके पहले मैंने रन नहीं बनाए थे।” ऑलराउंडर के तमगे के साथ स्टोइनिस के अगले टेस्ट में अंतिम एकादश में शामिल होने के मौके उस्मान ख्वाजा और ग्लेन मैक्सवेल से ज्यादा हैं। स्टोइनिस मानते हैं कि उनका चयन चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है। अगर वह चयनित हो जाते हैं तो यह उनके लिए टेस्ट डेब्यू करने का अच्छा मौका होगा। स्टोइनिस ने कहा, “हर युवा क्रिकेटर टेस्ट डेब्यू करने का सपना देखता है। लेकिन ऐसी टेस्ट सीरीज जो भारत में खेली जा रही है और 1-1 से बराबर है।आपके पास अच्छा मौका है कि उठो और अपना जौहर दिखाओ। उम्मीद है कि मैं मैच में प्रभाव डाल पाउंगा और टीम को जिता पाउंगा।” [ये भी पढ़ें: बैंगलुरू टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों से दो कदम आगे नजर आए उमेश- ईशांत]

स्टोइनिस की पहले कोच डेरेन लेहमन ने भी खूब तारीफ की थी। लेहमन उनकी फॉर्म से खासे प्रभावित हुए थे। खासतौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ चैपल- हैडली ट्रॉफी में जिस तरह की क्लीन हिटिंग उन्होंने की थी। उसने लेहमन को और भी उनका मुरीद बना दिया था। जाहिर है कि अब वह वापसी के लिए तैयार हैं।

स्टोइनिस ने साल 2015 में एक अनाधिकारिक मैच में 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे। इस दौरान उन्होंने नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वॉड की तरफ से नेशनल इंडिजिनियस स्क्वॉड के खिलाफ यह कारनामा मुकम्मल किया था। और ब्रेंडन स्मिथ के ओवर में एक के बाद एक 6 छक्के जड़ दिए थे। भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का अगला टेस्ट 16 मार्च से रांची में खेला जाएगा।

trending this week