Advertisement
36 साल पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था रोमांचक मुकाबला, टाई पर खत्म हुआ था टेस्ट मैच
यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन की बड़ी लीड हासिल की थी और दूसरी पारी में सिर्फ 170 रन पर पारी घोषित कर दी थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम नौ फरवरी से बॉर्डर गावस्कर सीरीज में एक बार फिर आमने-सामने होगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम 19 साल से भारत में सीरीज नहीं जीत सकी है. दोनों ही देशों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है. आज से 36 साल पहले यानि 1986 में एक ऐसा मैच खेला गया था, जिसने रोमांच की सारी हदें पार की दी थी. भारतीय टीम को इस मैच एक समय जीत के लिए सिर्फ 17 रन बनाने थे और चार विकेट बचे थे, मगर टीम इंडिया जीत नहीं दर्ज कर सकी और मैच टाई पर खत्म हो गया.
यह मुकाबला चेपॉक के मैदान पर खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया के लिए डीन जोन्स ने दोहरा शतक जड़ा और 210 रन की पारी खेली. डेविड बून ने 122 रन बनाए, वहीं कप्तान एलन बॉर्डर ने शतक (106 रन) जड़ा. भारत के लिए शिवलाल यादव ने चार विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम 397 रन ही बना सकी. कपिलदेव ने शतक जड़ा और 119 रन की पारी खेली. इसके अलावा रवि शास्त्री ने 62 रन, श्रीकांत ने 53 रन और अजहरऊद्दीन ने 50 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 170 रन बनाकर घोषित कर दी पहली पारी में शतक जड़ने वाले डेविड बून ने 49 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 348 रन का लक्ष्य रखा. 348 रन के लक्ष्य के जवाब में ओपनर श्रीकांत ने विस्फोटक शुरुआत की. श्रीकांत 39 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद सुनील गावस्कर (90 रन) और मोहिंदर अमरनाथ (51 रन) ने शतकीय साझेदारी कर लक्ष्य को आसान बना दिया. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 42 रन, चंद्रकांत पंडित के 39 रन और रवि शास्त्री के 48 रन की मदद से भारतीय टीम जीत के नजदीक पहुंच गई. भारत को एक समय इस मैच को जीतने के लिए 17 रन बनाने थे और चार विकेट बचे थे, मगर चेतन शर्मा (23 रन) का विकेट गिरते ही भारतीय खिलाड़ी बिखर गए. टीम इंडिया को जीत के लिए एक रन बनाने थे और उसके नौ विकेट पवेलियन लौट चुके थे, मगर मानिंदर सिंह एलबीडब्ल्यू हो गए और यह मैच टाई पर खत्म हो गया.
COMMENTS