भारत के कई खिलाड़ी चोटिल, फिर भी ऑस्ट्रेलिया को फायदा नहीं: Nathan Lyon
टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भले चोटिल होकर मौजूदा टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हों. लेकिन लियोन ने कहा कि हम उन्हें हल्के में कतई नहीं ले रहे हैं.
टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में अपने कई स्टार खिलाड़ियों की चोट की समस्याओं से जूझ रही है. उसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार से ब्रिसबेन (IND vs AUS Brisbane Test) के गाबा मैदान पर खेलना है.
इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के सभी प्रमुख तेज गेंदबाज बाहर हैं. लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) का मानना है कि भारत की इन समस्याओं के बावजूद मेजबान टीम फायदे की स्थिति में नहीं है.
लियोन ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को कहा, 'मैं यह नहीं कह सकता कि ऑस्ट्रेलिया फायदे की स्थिति में है. भारत को कुछ बड़े खिलाड़ियों की कमी खल रही है लेकिन उसके पास काफी प्रतिभाशाली टीम है. हमें अपनी तैयारियों पर फोकस करना चाहिए. उनके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. गाबा की पिच हमारी बॉलिंग के अनुकूल है और उम्मीद है कि हम अच्छा परफॉर्म करेंगे.
टीम इंडिया के एक के बाद एक खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है. सिडनी टेस्ट के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) भी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं.
इसके अलावा हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) हैम्स्ट्रिंग की मांसपेशियों में खिंचाव और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पीठ दर्द की शिकायत है. इन दोनों खिलाड़ियों के खेलने पर फिलहाल स्थिति साफ नहीं है. ऐसे में इतना तय है कि टीम इंडिया को अपनी दूसरे दर्जे के बॉलिंग अटैक के साथ मैदान में उतरना होगा.
लियोन ने कहा, 'हमारा रिकॉर्ड यहां शानदार है. टीम आत्मविश्वास से भरी है और हम सकारात्मक क्रिकेट खेलना जानते हैं. लेकिन सिर्फ उनके भरोसे नहीं बैठ सकते. हमें पता है कि भारतीय टीम कितनी प्रतिभाशाली है और सीरीज जीतने को लालायित भी.' ऑस्ट्रेलिया ने गाबा के इस मैदान पर 55 में से 33 टेस्ट जीते, 13 ड्रॉ खेले और आठ गंवाये हैं जबकि एक मैच टाई रहा.
इनपुट : भाषा
COMMENTS