×

महेंद्र सिंह धोनी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट से पहले जेएसीसए स्टेडियम गये

धोनी को कोलकाता से बीसीसीआई पुरस्कारों के लिये बेंगलुरू जाना था लेकिन वह रांची लौट आए।

महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल विजय हजारे टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं  © IANS
महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल विजय हजारे टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं © IANS

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम का दौरा किया जहां दस दिन के अंदर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। धोनी को क्यूरेटर के साथ चर्चा करते हुए देखा गया और उन्होंने इस मैदान पर होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारियों का जायजा लिया। झारखंड टीम के सू़त्रों ने पहले कहा था कि रणजी कप्तान कोलकाता से बीसीसीआई पुरस्कारों के लिये बेंगलुरू जाएगा लेकिन वह घर लौट आये और उन्होंने स्टेडियम में कुछ समय बिताया। क्यूरेटर एसबी सिंह ने कहा कि वह रूटीन दौरा था और इसका 16 से 20 मार्च के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से कोई लेना देना नहीं है।

सिंह ने कहा, “जब वह यहां होते हैं तो अक्सर स्टेडियम आते हैं और जिम में काफी समय बिताते है। आज भी इससे कुछ भिन्न नहीं था। उन्होंने विकेट भी देखा और अनौपचारिक बातचीत भी की।” उन्होंने आगे कहा, “पिछले चार सालों से उन्होंने कभी भी पिच को तैयार करने की प्रक्रिया में दखल नहीं दिया है। हालांकि मैं हमेशा ही पिच की गुणवत्ता को लेकर इस महान खिलाड़ी की सलाह लेता रहता हूं। जेएससीए स्टेडियम ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के लिए पिच नंबर चार, पांच और सात की तीन विकेट तैयार की हैं। [ये भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: बैंगलौर टेस्ट में मेहमान और मेजबान टीम का रिपोर्टकार्ड]

यह इस मैदान पर खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच होगा। सिंह का कहना है कि तीनों पिचों की स्थिति अलग-अलग है। मैच से दो दिन पहले टीम चुनेगी कि किस विकेट पर मैच खेला जाएगा। उनका मानना है कि पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के अनुकूल है और यह टेस्ट पूरे पांच दिन चलने की उनको उम्मीद है।

trending this week