×

हार से हताश ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे पैट कमिंस

वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद एशेज की तैयारी करने के लिए कमिंस स्वदेश लौट जाएंगे।

© Getty Images
© Getty Images

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में लगातार हार झेलने के बाद, ऑस्ट्रेलिया टीम को जानकारी मिली है कि पैट कमिंस भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे बल्कि वनडे सीरीज के खत्म होते ही वह एशेज की तैयारी के लिए स्वदेश लौट जाएंगे। इस खबर की पुष्टि करते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवोरहोन्स ने कहा, “पैट ने इस साल काफी क्रिकेट खेल ली है, वह पिछले महीनों के दौरान लंबे समय के लिए चोट के कारण बाहर रहे थे।”

उन्होंने आगे कहा, “उनके शरीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को अच्छी तरह से संभाला है। लेकिन हमे लगता है कि उनके लिए सबसे बढ़िया योजना है कि वह एशेज सीरीज के पहले घर तरोताजा लौटें, दोनों मानसिक और शारीरिक तौर पर। ताकि वह शैफील्ड शील्ड क्रिकेट में अच्छे तरह से तैयारी कर पाएं।” उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया टीम किस खिलाड़ी को शामिल करेगी इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

कोलकाता वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 50 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। कोलकाता में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 252 रन बनाए थे लेकिन कंगारू टीम इस छोटे से लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी और सिर्फ 202 रन पर ढेर हो गई। [ये भी पढ़ें: हैट्रिक लेने से पहले एमएस धोनी ने कुलदीप यादव से कही थी ये बात]

टीम इंडिया की जीत में कुलदीप यादव ने हैट्रिक ली। उन्होंने 54 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने भी 2-2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीवन स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक लगाया।

भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 92, अजिंक्य रहाणे ने 55 रन बनाए। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज थमकर नहीं खेल सका। केदार जाधव ने 24, हार्दिक पांड्या ने 20 और भुवनेश्वर कुमार ने 20 रन बनाए इसके अलावा जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे। बुमराह का वनडे में यह सर्वोच्च स्कोर है। नाथन कूल्टर नाइल और केन रिचर्डसन ने 3-3 विकेट झटके। वहीं, पैट कमिंस और एश्टन एगर ने 1-1 विकेट लिए।

trending this week