Advertisement
दूसरे वनडे में छाए संकट के 'बादल', मैच पर फिर सकता है पानी
दोनों देशों के बीच 21 सितंबर को खेला जाना है दूसरा वनडे
पहले मैच में हार के बाद बारिश का बहाना बना रही ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बुरी खबर है। माना जा रहा है कि 21 सितंबर को होने वाले मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 21 सितंबर को कोलकाता में रुक-रुककर बारिश हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो मैच में ओवरों की कटौती भी की जा सकती है। बारिश की संभावना को देखते हुए ईडन गार्डन्स के मैदान को पूरी तरह से ढक दिया गया है। ये भी पढ़ें: हार के बाद स्टीवन स्मिथ की 'बहानेबाजी' पर युजवेंद्र चहल का 'करारा जवाब'
कोलकाता में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और कोलकाता मौसम विभाग के निदेशक गणेश दास ने इसके लिए दक्षिण बंगाल में बने दबाव को जिम्मेदार बताया। दास ने कहा, ‘‘21 सितंबर तक दबाव समाप्त हो जाएगा लेकिन इस पूरे महीने शाम को बारिश की संभावना बनी हुई है। हो सकता है कि 21 तारीख को भी दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रहे।'' पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी मैदान का जायजा लिया। कैब के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कहा, ‘‘पिच और मैदान की स्थिति बहुत अच्छी है। वनडे मैच के लिहाज से ये बेहतरीन पिच है लेकिन मैं ये नहीं बता सकता कि बारिश होगी या नहीं।’’
ये भी माना जा रहा है कि कोलकाता की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी और पिच पर काफी उछाल भी मिलेगा। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे में भी बारिश ने खलल डाला था और ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मैच को घटाकर 21 ओवरों का कर दिया गया था। पहले वनडे मैच में भारत ने 26 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
COMMENTS