×

सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, स्वदेश लौटने की तैयारी

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा 8 जनवरी, 2019 को वनडे टीम में शामिल होंगे।

Rohit Sharma (AFP Photo)

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्माऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेलेंगे। दरअसल रोहित अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट रहे हैं। रोहित शर्मा 30 दिसंबर को मुंबई के लिए रवाना हुए थे, जहां उनकी पत्नी रीतिका साजदेह ने बच्ची को जन्म दिया है।

बीसीसीआई ने रोहित को उनके जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत के लिए बधाई दी है। टेस्ट टीम में उनके विकल्प के तौर पर किसी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं होगा। रोहित 8 जनवरी 2019 को वनडे टीम में शामिल होंगे। टीम इंडिया 12 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू करेगी।

टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 की मजबूत बढ़त बना चुकी है। इस टेस्ट मैच में रोहित ने भी 63 रनों की अच्छी पारी खेली थी। लेकिन चौथे मैच में वो अपना प्रदर्शन जारी नहीं रख पाएंगे।

ऑस्‍ट्रेलिया के 7 साल के सह-कप्‍तान ने क्‍यूट अंदाज में दी जीत की बधाई

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक टीम से जुड़े एक शख्स ने बयान दिया है कि, “उसका (रोहित) पास रहना अच्छा होगा। तकनीकि तौर पर वो टीम में काफी मजबूती लाता है और फिर उसकी बल्लेबाज टीम को सही संतुलन देती है लेकिन जो उसका इंतजार कर रहा है, वो इससे कहीं ज्यादा अहम है।”

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल हुए मार्नस लबशायन

रोहित की गैर मौजूदगी में टीम मैनेजमेंट सिडनी टेस्ट में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मौका हे सकती है, जो हाल ही में रिकवरी पूरी कर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। हालांकि भारतीय टीम के पास रोहित की गैर मौजूदगी में रविंद्र जडेजा के साथ एक और स्पिन गेंदबाज खिलाने का भी विकल्प है।

सिडनी की पिच पर स्पिन को मदद मिलने की उम्मीद है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन या कुलदीप यादव को चौथे टेस्ट में मौका दिया जा सकता है।

trending this week