Harbhajan Singh with Rishabh-Pant @ PTI-AFPटीम इंडिया से दरकिनार किए गए ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में युवा विकेटकीपर रिषभ पंत के पास बेहतर प्रदर्शन कर आगामी वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका है।
पढ़ें: रिषभ पंत को अपना प्रतिद्वंदी नहीं समझता: ऋद्धिमान साहा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत दो मार्च से होगी। भारतीय टीम के लिए पंत अब तक लिमिटेड ओवर के मैच ज्यादा नहीं खेले हैं। पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की जगह तरजीह दी गई है।
हरभजन ने आजतक से कहा, ‘ ये (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज) रिषभ पंत और केएल राहुल के लिए अच्छा मौका है कि वो बेहतर प्रदर्शन कर आगामी वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पक्की करें। यदि राहुल रन बनाने में असफल रहते हैं तो हमें हैरान नहीं होनी चाहिए पंत को बतौर ओपनर खेलते हुए देखकर।’
पढ़ें: ‘ रिषभ पंत अगर ओपनिंग में सफल हुए तो शानदार होगा’
हरभजन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम वर्ल्ड कप में देखने को मिल सकती है।
बकौल हरभजन, ‘ मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड कप के लिए इस टीम में कोई बदलाव होगा। जबतक की कोई आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन ना करे जैसे सुरेश रैना या कोई अन्य युवा। टीम में तभी परितवर्तन देखने को मिल सकती है जब तक की कोई चोटिल ना हो।’