Sourav Ganguly © Getty Imagesभारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 137 रनों की हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्नस लबशायन को टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया है। हालांकि सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट के सामने अभी और समस्या है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की परेशानी कम करने के लिए पूर्व क्रिकेटर स्टीव वॉ ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन की लिस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट की। जिस पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने तंज कसा।
ये भी पढ़ें:भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट के लिए स्टीव वॉ ने चुनी प्लेइंग इलेवन, फिंच बाहर
गांगुली ने वॉ की प्लेइंग इलेवन लिस्ट का फोटो ट्वीट कर लिखा, “ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का सेलेक्शन अपने सबसे निचले स्तर पर है, दिग्गजों को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्हें दिशा दिखानी पड़ रही है।”
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौका है, लेकिन इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सही प्लेइंग इलवेन का चुनाव करना जरूरी है।
ये भी पढ़ें:आलोचना के बावजूद सिडनी टेस्ट में खेल सकते हैं फिंच, कोच ने किया समर्थन
वॉ के साथ पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भी सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम को सुझाव दिए हैं। दोनों ही पूर्व कप्तानों ने एरोन फिंच को चौथे टेस्ट से ड्रॉप करने की बात कही है हालांकि कोच जस्टिन लैंगर ने इसके विपरीत बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच लैंगर ने फिंच पर भरोसा जताया है और कहा है कि फिंच में टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है।