×

पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में करें ओपनिंग - गावस्कर

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पृथ्वी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बतौर ओपनर मौका दिए जाने की बात कही है।

Prithvi Shaw ians

भारतीय टीम के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ़ को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज में अहम माना जा रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पृथ्वी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका दिए जाने की बात कही है।

पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम को मुरली विजय और पृथ्वी शॉ  की ओपनिंग जोड़ी को उतारने की बात कही। टी20 में नाकाम रहे केएल राहुल को बतौर ओपनर गावस्कर खिलाने के पक्ष में नहीं हैं।

पृथ्वी शॉ को खेलना चाहिए पहला टेस्ट 

गावस्कर ने कहा, ”उनको (पृथ्वी) को पहला टेस्ट मैच खेलना ही चाहिए। सिर्फ न्यूजीलैंड में ही नहीं बल्कि घर पर खेले गए टेस्ट दो मैच में भी पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन किया था। राहुल का फॉर्म बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में भी उन्होंने 30 या 40 रन बनाए होते तो हां कहा जा सकता था। मुझे लगता है मुरली विजय और पृथ्वी शॉ की जोड़ी़ ही होनी चाहिए।”

मुरली विजय का इंग्लैंड दौरा खराब रहा

टेस्ट टीम के नियमित ओपनर मुरली विजय के बारे में गावस्कर ने कहा, ”मुरली विजय ने पिछले कई सालों में विदेश में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड का दौरा उनके लिए अच्छा नहीं रहा यह किसी के भी साथ हो सकता है। वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं और मैं उनको पारी की शुरुआत करते देखना चाहूंगा।”

मुरली और पृथ्वी की जोड़ी सही

नई ओपनिंग जोड़ी पर गावस्कर ने कहा, ”वह (मुरली) और शॉ की जोड़ी सही कॉम्पिनेशन बनाएगी। पृथ्वी शॉ वीरेंद्र सहवाग की तरह आक्रमण करते हैं और दूसरी तरफ मुरली विजय टीम के लिए एंकर की भूमिका निभाएंगे।”

trending this week