Advertisement

T Natarajan सिडनी में कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू, दिए संकेत

चोटिल तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह टी नटराजन को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है

T Natarajan सिडनी में कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू, दिए संकेत
Updated: January 5, 2021 5:21 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

India vs Australia Sydney Test: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच के जरिए टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं. 29 वर्षीय इस पेसर ने मंगलवार को इसके संकेत दिए. 29 वर्षीय नटराजन को हाल में चोटिल पेसर उमेश यादव (Umesh Yadav) की जगह टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है.

नटराजन ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल पर सफेद जर्सी पहने हुए फोटो अपलोड किया और इसका कैप्शन लिखा, ' सफेद जर्सी पहनना गर्व का क्षण है. अगली चुनौतियों का सामना करने को तैयार हूं.'

चोटिल उमेश की जगह मिला मौका  

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में अपनी सटीक यॉर्कर से प्रभावित करने वाले नटराजन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बतौर नेट गेंदबाज गए थे. लेकिन परिस्थितियां ऐसी रही कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज चोटिल होते गए और इस गेंदबाज को पहले वनडे और फिर टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिल गया. अब बारी है टेस्ट क्रिकेट में आगाज की.

नटराजन के नाम एक वनडे मैच में 2 जबकि 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 6 विकेट दर्ज है. वनडे सीरीज में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पटखनी दी थी. मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज में नटराजन ने डेथ ओवर्स में हमेशा कंगारू बल्लेबाजों को अपने सटीक यॉर्कर से परेशान किया. टी20 सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी से सबको अपना मुरीद बनाने वाले नटराजन को हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) ने अपना 'मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड' इस गेंदबाज को दे दिया था.

1-1 की बराबरी पर है टेस्ट सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में भारत को 8 विकेट से पराजित किया था जबकि मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने मेजबान को हराकर सीरीज में बराबरी हासिल की थी.

उमेश यादव पिंडली में खिंचाव की वजह से सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट से बाहर हो गए. उन्हें ये चोट मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी के समय लगी थी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नटराजन के उपर शार्दुल ठाकुर को तीसरे टेस्ट में तरजीह दी जा सकती है.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement