×

India vs Australia Boxing Day Test: 'विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलिया में रुकने का था दबाव था लेकिन...'

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि विराट कोहली को अपने बच्चे के जन्म को क्रिकेट पर प्राथमिकता देने का श्रेय दिया जाना चाहिए

India vs Australia Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2nd Test) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच को लेकर दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. चार मैचों की सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने बच्चे के जन्म को क्रिकेट पर प्राथमिकता देने का श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि भारतीय कप्तान पर पूरी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में रुकने का काफी दबाव था.

कोहली मंगलवार यानी आज स्वदेश रवाना लौटेंगे जिससे कि अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ रह सकें. दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा.

स्मिथ ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘बेशक यह भारत के लिए बड़ा नुकसान है कि वह बाकी सीरीज में नहीं खेलेंगे. हमें देखना होगा कि वह पहली पारी में किस तरह खेले. यह गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ स्तरीय प्रदर्शन था. मैंने पहले टेस्ट के बाद उन्हें बधाई दी और कहा कि आपकी यात्रा सुखद रहे, उम्मीद करता हूं कि बच्चे के साथ सब कुछ सही रहेगा. अपनी पत्नी को मेरी ओर से शुभकामनाएं दीजिए.’

स्मिथ ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि उन पर यहां रुकने के लिए काफी दबाव रहा होगा लेकिन कदम उठाना और अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटना, इसके लिए उसे श्रेय जाता है. वह निश्चित तौर पर इसका गवाह बनना चाहता हैं.’

कोहली ने पहले दिन-रात्रि टेस्ट की पहली पारी में 74 रन बनाए थे जो दोनों टीमों की ओर से किसी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. स्मिथ सिर्फ एक रन बना पाए थे.

trending this week