×

IND vs AUS: Rishabh Pant ने गाना गाकर बताया, क्या करें भारतीय गेंदबाज -देखें VIDEO

विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने भारतीय बॉलरों को रणनीति समझाने का नया तरीका निकाला है. वह गाना गाकर अपना मैसेज बाकी खिलाड़ियों तक पहुंचा रहे हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ब्रिसबेन (IND vs AUS Brisbane Test) के गाबा मैदान पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेल रही हैं. इस दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishab Pant) क्रिकेट के मैदान अपने खेल के अलावा एक अलग ही बात को लेकर चर्चा में हैं. पंत इस टेस्ट मैच के चौथे दिन अलग गाना गा रहे थे और गाना गाकर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को स्पिन के जाल में फंसाने की बात कर रहे थे.

सोमवार को जब भारतीय टीम मैच में फील्डिंग कर रही थी तब एक मौके पर पंत यह कहते नजर आए, ‘ऐसे वेब (जाल) फेंकों वेब.’ इसके बाद वह विकेट के पीछे ‘स्पाइडरमैन स्पाइडरमैन’ गुनगुनाते दिखे. इस दौरान वह वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) को अपने हाथ से इशारा करके भी बता रहे थे कि आखिर उन्हें करना क्या है.

देखें पंत का यह वीडियो

https://twitter.com/nachosinthewood/status/1351027908731674624?s=20

जिस वक्त पंत ने यह गाना गुनगुनाया तब ऑस्ट्रेलियाई पारी का 56वां ओवर प्रगति पर था और इस दौरान इस टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे वॉशिंग्टन सुंदर बॉलिंग पर थे और ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान टिम पेन और कैमरन ग्रीन कीज पर थे. मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 294 रन पर सिमट गई है और उसने ब्रिसबेन टेस्ट को जीतने के लिए भारत के सामने 324 रन का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 4 रन जोड़ लिए हैं.

4 टेस्ट की इस सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. अगर भारत यह मैच जीत लेता है या ड्रॉ करा लेता है तो जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर उसका कब्जा बरकरार रहेगा. लेकिन अगर गलती से भारत यहां हार जाता है तो फिर उसके हाथ से यह मैच ही नहीं, यह सीरीज और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दोनों फिसल जाएंगे. ब्रिसबेन के मैदान पर कभी भी मैच की चौथी पारी में 250 रन से ऊपर का लक्ष्य किसी भी टीम ने हासिल नहीं किया है. ऐसे मैच का 5वां और अंतिम दिन रोमांचक होने की उम्मीद है.

trending this week