ट्रेविस हेड के शतक और स्टीव स्मिथ के नाबाद अर्धशतक से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने शिकंजा कस लिया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड 146 रन और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं.
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया ने लंच से पहले वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया. उस्मान ख्वाजा बिना कोई रन बनाए मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए, वहीं डेविड वॉर्नर 43 रन की पारी खेलकर शार्दुल का शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया ने लंच ब्रेक तक दो विकेट पर 73 रन बनाए थे.
लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट गंवा दिया. लाबुशेन 26 रन की पारी खेलकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बीच शानदार साझेदारी हुई. हेड ने भारत के खिलाफ पहला शतक जड़ा और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बने. वहीं स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 38वां और भारत के खिलाफ छठा अर्धशतक जड़ा. दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 251 रन की साझेदारी हो चुकी है.
दोनों टीमें:
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (WK), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
इसे क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला कहा जा सकता है. इस एक मैच से अगले दो साल के लिए टेस्ट क्रिकेट का नया बादशाह तय होगा. दो साल तक लगातार शानदार टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद दो टीमें इसके फाइनल में पहुंची हैं. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में है और ऑस्ट्रेलिया ने चोटी पर रहकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है.
दोनों टीमों इस चैंपियनशिप पर कब्जा करने के लिए पूरी जी-जान लगा देंगी. टीम इंडिया चाहेगी कि जो गलतियां उसने पिछली बार की हैं उनसे बचे वहीं ऑस्ट्रेलिया एक और आईसीसी ट्रोफी अपने कैबिनेट में सजाना चाहेगा.