×

बांग्लादेश ने भारत दौरे के लिए महमूदुल्लाह रियाद को टी-20 जबकि मोमिनुल हक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया

भारत दौरे पर बांग्लादेश की टीम 3 टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी

Mahmudullah Riyad @AFP

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने नियमित कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर 2 साल का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद ऑलराउंडर महमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah Riyad) और मोमिनुल (Mominul Haq) को भारत दौरे के लिए T20 और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है।

पढ़ेें: हाशिम अमला ने सर्रे काउंटी क्‍लब के साथ साइन किया दो साल का कांट्रैक्‍ट

दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत तीन नवंबर से टी-20 मैच से होगी।
शाकिब (Shakib) वर्तमान में वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर हैं।

शाकिब की जगह तैजुल इस्लाम टीम में

भारत दौरे के लिए अब शाकिब की जगह तैजुल इस्लाम (Taijul Islam) को टेस्ट और टी-20 टीम में शामिल किया गया है। चोटिल मोहम्मद सैफुद्दीन (Mohammad Saifuddin) की जगह अबु हैदर रॉनी (Abu Haider Rony) और निजी कारणों से दौरे से अपना नाम वापस लेने वाले ओपनर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की जगह मोहम्मद मिथुन (Mohammad Mithun) को टीम में शामिल किया गया है।

पढ़ें: शाकिब पर लगा दो साल का बैन, इंग्लिश दिग्गज बोले- ये सजा है नाकाफी

तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rehman) की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

आईसीसी ने लगाया शाकिब पर बैन

सटोरिये के पेशकश की जानकारी नहीं देने पर बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब अल हसन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है जिससे वह तीन नवंबर से शुरू हो रहे भारत दौरे पर नहीं आ सकेंगे. शाकिब पर एक साल का पूर्ण प्रतिबंध और 12 महीने की अवधि का निलंबित प्रतिबंध लगाया गया है.

बांग्लादेश की टी20 टीम :

महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मुसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अराफात सन्नी, अल अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, तैजुल इस्लाम, अबु हैदर ।

बांग्लादेशी टेस्ट टीम :

मोमिनुल हक (कप्तान), शादमैन इस्लाम, इमरूल कायेस, सैफ हसन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मुसद्दक हुसैन, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन, अबु जायेद, इबादत हुसैन।

trending this week