×

क्या बंद होगी रोटेशन पॉलिसी, राहुल द्रविड़ की बात से समझें इशारा

राहुल द्रविड़ ने इशारा किया कि जनवरी से वनडे इंटरनैशनल में फुल स्ट्रैंथ टीम उतर सकती है. इससे माना जा रहा है कि शायद रोटेशन पॉलिसी खत्म हो सकती है.

rahul dravid

मीरपुर: भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि जनवरी से पूरी संभावना है कि भारत के पास ‘फुल स्ट्रेंथ’ की वनडे टीम होगी जो अगले आठ-नौ महीनों से अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप तक लगातार खेलेगी.

भारत का वनडे प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है जिसमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार सीरीज में हार शामिल है. इसमें कार्यभार प्रबंधन के कारण काफी अलग टीम उतारी गयी.

यह पूछने पर कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी मध्य के ओवरों में समस्या बनती जा रही है तो द्रविड़ ने कहा कि पूरी टीम का नहीं होना आसान नहीं रहा है.

द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारे नजरिये से देखें तो खेलना इतना आसान नहीं रहा है. हमारे पास पूरी टीम नहीं थी. उम्मीद करते हैं कि जनवरी से हमें घरेलू सीरीज में खेलने के लिए पूरी टीम मिल जाएगी, लेकिन यह चोटों पर निर्भर करेगा. हमें आईपीएल से पहले नौ वनडे (तीन न्यूजीलैंड, तीन श्रीलंका और तीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) खेलने हैं और उम्मीद करते हैं कि हमें इन मैचों के लिए एक स्थिर टीम मिलेगी.’

उन्होंने कहा, ‘पिछले दो वर्षों में हम टी20 को काफी अधिक प्राथमिकता दे रहे थे क्योंकि दो विश्व कप खेलने थे. अगले आठ-दस महीनों में हमारी प्राथमिकता वनडे क्रिकेट होगी. प्रारूपों में ढलना इतना आसान नहीं है.’ द्रविड़ ने कहा, ‘हमारे सफेद गेंद के विशेषज्ञों को कुछ आराम मिलेगा क्योंकि टेस्ट मैच खेले जाएंगे.’

trending this week