भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया वनडे और T20I सीरीज खेलेगी. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैचों की T20 और वनडे सीरीज खेलेगी. सभी 6 मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (एसबीएनसीएस) में खेले जाएंगे. 9 जुलाई से T20I सीरीज का आगाज होगा जबकि वनडे सीरीज 16 जुलाई से खेली जाएगी.
भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के सभी मैच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव-स्ट्रीम किए जाएंगे. इसका मतलब है कि फैंस इस सीरीज का लुत्फ आसानी से ले पाएंगे.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज ही बांग्लादेश पहुंची है जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
इस दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है, जिसमें दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष को शामिल नहीं किया गया. इन दोनों के अलावा युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को भी नजरअंदाज किया गया. हरमनप्रीत कौर टीम का नेतृत्व करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान है. विकेटकीपर बल्लेबाज घोष को बाहर किया जाना आश्चर्यजनक है. इसका कोई कारण भी नहीं बताया गया.
वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा, यास्तिका (विकेटकीपर), हरलीन, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा.
T20I टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा, यास्तिका (विकेटकीपर), हरलीन, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेरेड्डी, मिन्नू मणि.
T20 सीरीज
- 9 जुलाई- पहला T20I
- 11 जुलाई- दूसरा T20I
- 13 जुलाई- तीसरा T20I
वनडे सीरीज
- 16 जुलाई- पहला ODI
- 19 जुलाई- दूसरा ODI
- 22 जुलाई- तीसरा ODI
इनपुट- भाषा