Advertisement
बर्मिंघम टेस्ट: कोहली की 149 रन की पारी ने बचाई लाज, इंग्लैंड को मिली 13 रन की लीड
इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टीम के 1000वें टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले दिन मेजबान टीम 285 रनों पर नौ विकेट के नुकसान के साथ पवेलियन गई थी।
बर्मिघट टेस्ट के दूसरे दिन भारत की खराब शुरुआत के बावजूद विराट कोहली के 149 रनों की बदौलत भारत ने मैच में अच्छी वापसी की। 100 रन पर पांच विकेट निकालने के बाद इंग्लैंड मैच में बड़ी लीड लेने का सपना देख रहा था। इंग्लैंड के 287/10 के स्कोर के सामने भारत ने 274/10 बनाए। मेजबान टीम को महज 13 रन की लीड ही मिली।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/ind-vs-eng-1st-test-virat-kohli-hits-15th-test-century-as-captain-equals-allan-border-steve-waugh-steven-smith-731733"][/link-to-post]
दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड एक बार फिर बल्लेबाजी करने आया और चौथे ही ओवर में अश्विन ने एलिस्टर कुक का विकेट निकाल दिया। तीसरे दिन इंग्लैंड 9/1 से आगे बल्लेबाजी करेगा।
भारत की खराब शुरुआत
दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो मोहम्मद शमी ने सैम कर्रन को आउट कर इंग्लैंड की पारी का अंत किया। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 26(46) और मुरली विजय 20(45) के बीच 50 रन की साझेदारी हुई। जिसके बाद अगले 50 रन के भीतर विजय, धवन, लोकेश राहुल 4(2)अजिंक्य रहाणे 15(34) और दिनेश कार्तिक 0(4) आउट हो गए।
हार्दिक पांड्या 22(52) और कप्तान विराट कोहली 149(225) के बीच छठे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी बनी। जिसके बाद पांड्या को सैम कर्रन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
विराट ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ जोड़े रन
148 के स्कोर पर छह विकेट आउट होने के बाद भारत अभी भी इंग्लैंड से 139 रन पीछे था। विराट कोहली ने हार नहीं मानी। उन्होंने आर. अश्विन, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा के साथ मिलकर मैदान पर छोटी-छोटी साझेदारी बनाई और भारत के स्कोर को 274 रन तक लेकर पहुंचे। वो आदिल राशिद की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में स्टूअर्ट ब्रॉड को आसान कैच दे बैठे।
सैम कर्रन ने निकाले चार विकेट
पहले टेस्ट मैच में सभी को जेम्स एंडरसन और स्टूअर्ट ब्रॉड से उम्मीदे थी, लेकिन अपना दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे 20 साल के सैम कर्रन ने सभी को प्रभावित किया। कर्रन ने तीनों शुरुआती बल्लेबाज मुरली विजय, शिखर धवन और केएल राहुल का विकेट निकाला। सैम कर्रन ने हार्दिक पांड्या को भी आउट किया।
रविचंद्रन अश्विन की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड को 287 रनों पर ढेर होने पर मजबूर कर दिया। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टीम के 1000वें टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले दिन मेजबान टीम 285 रनों पर नौ विकेट के नुकसान के साथ पवेलियन गई थी। दूसरे दिन के पहले सत्र में शमी ने दिन के दूसरे ओवर में सैम कर्रन (24) का विकेट ले इंग्लैंड को समेट दिया।
पढ़ें पूरी खबर अश्विन की फिरकी के जाल में फंसे अंग्रेज
मेजबान टीम के लिए कप्तान रूट ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 156 गेंदों का सामना किया और नौ चौके लगाए। कप्तान के अलावा जॉनी बेयर्सटो ने 88 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। अश्विन ने भारत के लिए चार विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद शमी ने तीन विकेट अपने खाते में डाले। उमेश यादव, ईशांत शर्मा को एक-एक विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
COMMENTS