CCIND vs ENG, 2nd T20I: हरफनमौला रविन्द्र जडेजा की नाबाद 46 रनों की पारी और फिर शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने मेजबान इंग्लैंड को दूसरे T20I में 49 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन इंग्लैंड की टीम लक्ष्य 17 ओवर में 121 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत के लिए भुवी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। बुमराह और चहल को 2-2 सफलता मिली। हार्दिक और हर्षल के खाते में भी 1-1 विकेट गया।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (w/c), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन