Advertisement

India vs England, 2nd Test: चेन्नई टेस्ट के दौरान पुजारा को लगी चोट, दूसरी पारी में बल्लेबाजी पर संशय

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट के दौरान चेतेश्वर पुजारा की जगह मयंक अग्रवाल फिल्डिंग के लिए मैदान में उतरे हैं।

India vs England, 2nd Test: चेन्नई टेस्ट के दौरान पुजारा को लगी चोट, दूसरी पारी में बल्लेबाजी पर संशय
Updated: February 14, 2021 12:28 PM IST | Edited By: India.com Staff

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट के दौरान भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) चोटिल हो गए, जिसके बाद उनके दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने पर संशय बना हुआ है।

रविवार को भारत की पारी 329 रन पर समाप्त होने के बाद फील्डिंग के लिए उतरी भारतीय टीम में पुजारा नहीं थे। एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय पारी के दौरान पुजारा को उंगली में चोट लग गई थी। पुजारा की जगह मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) फिल्डिंग के लिए मैदान में उतरे हैं।

पुजारा ने शनिवार को जैक लीच की गेंद पर आउट होने से पहले 58 गेंदें खेल कर 21 रन बनाए थे। भारत की पूरी टीम रविवार को पहले सेशन में ही शनिवार के कुल स्कोर 6 विकेट पर 300 में महज 29 रन जोड़कर 329 रन पर ऑल आउट हो गई।

इससे पहले शनिवार को खेल के पहले दिन रोहित शर्मा 161 रनों की शानदार पारी खेल कर और अजिंक्य रहाणे 67 रनों का बहुमूल्य योगदान देकर आउट हुए थे। विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत 58 रन पर बना कर नाबाद रहे।

पुजारा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे की अंतिम पारी में अपने शरीर पर लगभग 11 गेंदें झेली थी, जब भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिए ब्रिस्बेन में चौथे और अंतिम टेस्ट में 329 रनों के स्कोर का पीछा कर रहा था। उस मैच में 33 वर्षीय पुजारा ने 211 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली थी और भारत को तीन विकेट से यादगार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement