×

India vs England, 2nd Test, Probable XI: चेन्नई टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 227 न से हार गई थी।

India vs England, 2nd Test, Preview:

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच में 227 रनों से हार झेलने के बाद भारतीय टीम शनिवार को इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। पहले टेस्ट में शानदार जीत हासिल करने के बावजूद इंग्लैंड टीम ने दूसरे मैच से पहले स्क्वाड में चार बड़े बदलाव किए गए।

पिच रिपोर्ट: चेपॉक की नई गहरे रंग की पिच पहले टेस्ट की पिच से अलग है और इससे टर्न मिलने की उम्मीद है। पहले टेस्ट की हार के बाद टीम मैनेजमेंट के सामने दो विकल्प थे। पहला पिच पर घास छोड़ दी जाय और दूसरा घास हटाकर थोड़ा ही पानी डाले ताकि पिच धूप में सूख जाय।

चेन्नई में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और डॉम बेस (Don Bess) दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे, वहीं जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) भी कोहनी की चोट के चलते दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। साथ ही विकेटकीपर जॉस बटलर (Jos Buttler) को भी वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव की उम्मीद है। फिट हो चुके अक्षर पटेल (Akhsar Patel) का खेलना लगभग तय लग रहा है। वहीं टर्निंग पिच पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) से बेहतर विकल्प होंगे।

IND vs ENG Top Picks for Dream11 Prediction And Fantasy Cricket Tips:

भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, डोम सिबली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मोइन अली, जैक लीच, क्रिस वोक्स, ओली स्टोन, स्टुअर्ट ब्रॉड।

ड्रीम इलेवन टीम: जो रूट (कप्तान), विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन (उप कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शुबमन गिल, डॉम सिबले, रिषभ पंत, स्टुअर्ट ब्रॉड, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, बेन स्टोक्स।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, शार्दुल ठाकुर।

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), डोमिनिक सिब्ली, रोरी बर्न्स, ओली पोप, डैन लारेंस, बेन स्टोक्स, बेन फोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स ,स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ओली स्टोन।

trending this week