×

Eoin Morgan ने रच दिया इतिहास, 'अनूठा शतक' जड़ने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर

भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उतरते हुए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन खास क्लब में शामिल हो चुके हैं.

India vs England, 3rd T20I: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 16 मार्च को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। इस मैच में उतरते ही मोर्गन ने एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.

दरअसल इयोन मोर्गन T20I में ‘मैचों का शतक’ यानी 100 मुकाबले खेलने वाले चौथे पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले शोएब मलिक, रोहित शर्मा और रॉस टेलर ये कारनामा कर चुके हैं. मोर्गन 100 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेट बने हैं.

सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले पुरुष-

116 – शोएब मलिक (पाकिस्तान)

109 – रोहित शर्मा (भारत)

102 – रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)

100 – इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)

99 – मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड

99 – मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान)

99 – शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)

बता दें कि दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए टॉम कर्रन की जगह मार्क वुड को शामिल किया है, जबकि भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है, जिन्हें पहले दो मैचों में आराम दिया गया था. सूर्यकुमार यादव को इस मुकाबले के लिए आराम दिया गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला दर्शकों के बिना कराया जा रहा है.

trending this week