×

KL Rahul बुरी तरह फ्लॉप, पिछली 4 पारियों में तीसरी बार Zero पर आउट

इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल टी20 सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं.

India vs England, 3rd T20I: इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. केएल राहुल इस सीरीज के पहले मैच में ही अपना खाता खोल सके हैं. इसके बाद अगली दो पारियों में वह शून्य पर आउट हुए.

इससे पहले केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टी20 मुकाबले में भी बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. इस तरह केएल राहुल की पिछली चार पारियां देखें, तो वह 16 गेंदों में सिर्फ 1 रन ही बना सके हैं.

पिछली चार पारियों में केएल राहुल का प्रदर्शन-

0(2) बनाम ऑस्ट्रेलिया (8 दिसंबर 2020)

1(4) बनाम इंग्लैंड (12 मार्च 2021)

0(6) बनाम इंग्लैंड (14 मार्च 2021)

0(4) बनाम इंग्लैंड (16 मार्च 2021)

केएल राहुल भारत की ओर से किसी T20I सीरीज/टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार ‘जीरो’ पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 पर आ गए हैं. आशीष नेहरा, अंबाती रायुडू और केएल राहुल T20I सीरीज में अब तक 2-2 बार बगैर खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं.

T20I सीरीज/टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय:

2 : आशीष नेहरा, टी20 वर्ल्ड कप, 2010

2 : अंबाती रायुडू बनाम साउथ अफ्रीका, 2015

2 : केएल राहुल बनाम इंग्लैंड, 2021

बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने एक बदलाव करते हुए सूर्यकुमार यादव की जगह रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया, जबकि इंग्लैंड ने टॉम कुर्रन की जगह मार्क वुड को टीम में स्थान दिया.

trending this week