India vs England, 3rd T20I: भारत ने कप्तान विराट कोहली की बदौलत 16 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में छह विकेट खोकर 156 रन बनाए. कोहली ने अपने करियर का 27वां और लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 46 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन बनाए.
इसी के साथ विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50+ स्कोर बनाने के बाद नॉटआउट रहने वाले नंबर-1 भारतीय बन चुके हैं. कोहली ने अब तक 50 बार ये कारनामा किया है, जबकि महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (49) इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं.
T20I में 50+ स्कोर बनाकर सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने वाले भारतीय:
विराट कोहली- 50
सचिन तेंदुलकर- 49
महेंद्र सिंह धोनी – 48
राहुल द्रविड़ – 35
इसके साथ ही विराट कोहली टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 क्रिकेटर बन गए हैं. इस मामले में केन विलियम्सन और विराट कोहली के नाम 11-11 बार यह कारनामा दर्ज है.
T20I में बतौर कप्तान सर्वाधिक 50+
11 – विराट कोहली
11 – केन विलियम्सन
10 – आरोन फिंच
9 – इयोन मोर्गन
बता दें कि मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. भारतीय टीम पहले छह ओवर के पॉवरप्ले तक 24 रन ही बना पाई और तीन विकेट भी गंवा बैठी. इन तीन विकेटों में लोकेश राहुल (0) लगातार दूसरी बार अपना खाता नहीं खोल पाए, जबकि इस मैच में वापसी करने वाले रोहित शर्मा (15) और पिछले मैच में अपने डेब्यू में अर्धशतक जड़ने वाले ईशान किशन (4) के विकेट शामिल थे.
इसके बाद ऋषभ पंत ने 25 रन की पारी खेली, लेकिन दुर्भाग्यवश वह रन आउट हो गए. जहां से कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पंड्या ने 15 गेंदों पर दो छक्के लगाए. भारत ने अंतिम 10 ओवर में 101 रन जुटाए. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने चार ओवर में 31 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए. उनके अलावा क्रिस जॉर्डन को दो सफलता मिली.