Advertisement

India vs England 3rd Test: Virat Kohli का विकेट लेकर बहुत उत्साहित थे James Anderson, बताई वजह

विराट कोहली को आउट करते ही जेम्स एंडरसन पूरे उत्साह के साथ मैदान पर उछलते और चिल्लाते दिखाई दिए.

India vs England 3rd Test: Virat Kohli का विकेट लेकर बहुत उत्साहित थे James Anderson, बताई वजह
Updated: August 26, 2021 11:46 AM IST | Edited By: India.com Staff

INDIA vs ENGLAND 3rd TEST: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एडरसन (James Anderson) के सामने एक बार फिर बेबस दिख रहे हैं. इस सीरीज में विराट अब तक कुल 4 बार आउट हो चुके हैं, जिनमें से 2 बार एंडरसन ने ही उन्हें अपना शिकार बनाया है. बुधवार को लीड्स टेस्ट की पहली पारी में जब एंडरसन ने विराट के रूप में मैच में अपना तीसरा विकेट हासिल किया तो वह बेहद उत्साहित नजर आए. दिन का खेल खत्म होने के बाद एंडरसन ने इसकी वजह भी बताई है.

लीड्स में जैसे ही (Virat Kohli) विराट कोहली (7) ने (James Anderson) एंडरसन की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव खेलने की कोशिश की. गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा चूमती हुई सीधे विकेटकीपर जोस बटलर के हाथ में जा समाई. यह देखकर एंडरसन खुशी से चिल्ला उठे और उन्होंने काफी आक्रामक ढंग से उनके विकेट का सेलीब्रेशन किया.

https://twitter.com/englandcricket/status/1430484899698384896?s=20

एंडरसन के इस सेलीब्रेशन की चर्चाएं खूब हो रही हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस सेलीब्रेशन की वजह बताते हुए कहा कि अगर विराट जैसे बल्लेबाज लय में आ जाएं तो विरोधी टीम का पूरा खेल बिगाड़ सकते हैं. ऐसे में उनके विकेट का ऐसा सेलीब्रेशन तो बनता ही है. उन्होंने कहा कि विराट का विकेट लेना हमेशा 'एक्स्ट्रा स्पेशल' होता है.

https://twitter.com/TheBarmyArmy/status/1430486748161880065?s=20

भारतीय कप्तान विराट पहली (Virat Kohli) इस पारी सिर्फ 7 रन ही बना सके. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली पारी पूरी तरह चरमरा गई और पूरी टीम सिर्फ 78 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 120 रन बना लिए हैं.

39 वर्षीय एंडरसन ने कहा, 'मुझे लगता है विराट का विकेट हमेशा ही एक्स्ट्रा स्पेशल होता है. पिछले कुछ सालों में हमारे बीच काफी अच्छा मुकाबला देखने को मिला है. वह काफी शानदार खिलाड़ी हैं और ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें टीम के तौर पर आप शांत रखना पसंद करते हैं. खासकर पांच मैचों की सीरीज में. अगर वह लय में होते हैं तो काफी तबाही मचा सकते हैं. मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने पूरी सीरीज में उन्हें गेंदबाजी की है वह शानदार रहा है.'

बता दें भारतीय कप्तान विराट कोहली के इंग्लैंड का यह दौरा अब तक फ्लॉप ही रहा है. वह इस दौरे पर खेलीं 4 पारियों में (0, 42, 20 और 7) सिर्फ 69 रन ही बना पाए हैं. हालांकि विराट के पास यहां वापसी का अभी मौका है क्योंकि 5 टेस्ट की इस सीरीज में अभी उनका आधा सफर यहां बाकी है.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement