विराट कोहली ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक जमाया तो जयंत अपने पहले शतक के करीब हैं
मुंबई में खेले जा रहे चौथ टेस्ट के चौथे दिन का पहला सेशन भारतीय कप्तान विराट कोहली और युवा जयंत यादव के नाम रहा। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को चारों खाने चित करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। मैच के चौथे दिन पहले सेशन में कप्तान कोहली ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक पूरा किया तो युवा जयंत तेजी से अपने पहले शतक की ओर बढ़ रहे थे। लंच के समय खेल रोके जाने तक भारत ने पहली पारी में 7 विकेट पर 579 रन बना लिये थे। भारतीय टीम की बढ़त अब 179 रन हो चुकी है। लंच तक कोहली 212 रन और जयंत 92 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। [Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, फुल स्कोरकार्ड हिंदी में]
इससे पहले आज सुबह जब खेल शुरू हुआ तो कोहली ने सबसे पहले अपने 150 रन पूरे किये। आज जयंत ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तेज बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और जल्दी ही अपने करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। कोहली और जंयत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 500 के पार पहुंचाया। 150 रन पूरा करने के बाद कोहली ने भी इंग्लैंड गेंदबाजों पर आक्रमण करना शुरू किया और जल्दी ही अपने दोहरे शतक के करीब पहुंच गए। [Also Read: विराट कोहली ने बनाया एेतिहासिक रिकॉर्ड]
आदिल रशीद की गेंद पर 1 रन लेकर कोहली ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक पूरा किया तो जयंत ने रशीद के अगले ओवर में चौका जड़कर कप्तान के साथ आठवें विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी पूरी की। लंच के समय खेल रोके जाने तक जयंत अपने पहले टेस्ट शतक से 8 रन दूर थे। आज खेल के पहले सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाज लाचार नजर आए। कोहली और जयंत की जोड़ी के सामने उनकी कोई भी रणनीति काम नहीं कर पाई। पूरे सेशन के खेल में इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।