विराट कोहली ने इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये © IANS
साल 2016 में विराट कोहली अपने चरम पर हैं। चाहे वनडे हो, टी20 हो या टेस्ट क्रिकेट हर तरफ कोहली ही कोहली छाए हुए हैं। 2016 से पहले तक कोहली को टेस्ट बल्लेबाज के रूप में वह ख्याति नहीं मिली थी जिसके वह हकदार थे। बस फिर क्या कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भी झंडे गाड़ना शुरू कर दिया। पिछले एक साल में वह कप्तान के तौर पर 3 दोहरा शतक जमा चुके हैं। विरोधी टीमों के पास कोहली का कोई जवाब नहीं है। भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने कोहली के दोहरे शतक की तारीफ करने के बाद उनकी सफलता का राज बताया है। [Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, फुल स्कोरकार्ड हिंदी में]
गांगुली ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कोहली के दोहरे शतकों का सीक्रेट बताते हुए कहा कि विशाखापत्तनम में शतक जमाने के बाद कोहली सीधा ट्रेनर के साथ जिम गए जहां गांगुली के एक दोस्त ने कोहली से पूछा कि 6-7 घंटे की बल्लेबाजी के बाद भी आप जिम क्यों आए हैं तो कोहली ने जवाब दिया कि मैं वर्कआउट करना चाहता हूं क्योंकि मैं थक गया हूं और यही एक तरीका है जिससे मैं दोहरा और तिहरा शतक बना पाउंगा। [Also Read: विराट कोहली ने बनाया एेतिहासिक रिकॉर्ड]
कोहली ने इस साल दोहरा शतक जमाने की शुरूआत वेस्टइंडीज दौरे से की थी उन्होंने पहले ही टेस्ट में 200 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 211 रनों की पारी खेली और आज मुंबई टेस्ट में उन्होंने करियर का तीसरा दोहरा शतक बनाते हुए अपने करियर का बेस्ट स्कोर बनाया। कोहली इस साल टेस्ट क्रिकेट में कुल 4 बार 150 से ज्यादा का स्कोर भी बना चुके हैं जो किसी भारतीय खिलाड़ी ने पहले नहीं बनाया है।