विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 2,000 रनों के आंकड़े को पार किया © AFP
साल 2016 में रनों की बारिश कर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भी कुछ अलग नहीं किया। बल्ले से निकला एक और शतक और टेस्ट औसत पहुंच गया 50 के पार। विरोधी टीमों के पास इस समय कोहली नाम के इस पहाड़ को रोकने का कोई तरीका नहीं है। अब तो विरोधी टीमों ने मानों कोशिश करना भी छोड़ दिया हो। कोहली एक के बाद एक मुकाम हासिल करते जा रहे हैं। अब इस टेस्ट को ही ले लीजिए ऐसा लग रहा था मानों कोहली इंग्लैंड के गेंदबाजों के साथ खेल रहे हो। दूसरे छोर पर विकेट भी गिर रहे थे तो भी उनकी बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं दिख रहा था।
अपनी नाबाद 147 रनों की पारी के दौरान उन्होंने ना सिर्फ 17 बार गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजा बल्कि भारत को 51 रनों की बढ़त भी दिला चुके हैं। कप्तान के रूप में उन्होंने अपना काम कर दिया अब वह आराम से जाकर चैन की नींद सोयेंगे, नींद खराब होगी अंग्रेज गेंदबाजों की क्योंकि कोहली अभी भी नाबाद हैं और कल सुबह इंग्लिश गेंदबाजों को फिर से उनको गेंद डालनी होगी। अब कल कोहली कितने रन बनाएगें ये तो भविष्य की गर्त में छुपा है, लेकिन आज ट्विटर पर कोहली के अलावा किसी और क्रिकेटर का नामोनिशा तक नहीं है। जिधर भी देखो कोहली छाए हुए हैं। [Also Read: करियर का 15वां शतक जमाने के साथ विराट कोहली ने हासिल किये ये मुकाम]
147 रन की पारी के दौरान कोहली ने कई माइलस्टोन भी अपने नाम किये। जिस पर फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ियों और समीक्षकों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की।