इंग्लैंड की दूसरी पारी रवीन्द्र जडेजा की फिरकी के आगे ढेर हो गई © IANS
चेन्नई टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 75 रनों से हराकर सीरीज पर 4-0 से अपना कब्जा जमा लिया है। चेन्नई टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 207 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स और कप्तान एलिस्टेयर कुक के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिकने का साहस नहीं दिखा सका। रवीन्द्र जडेजा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 7 विकेट झटकते हुए भारत की जीत में योगदान दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ऐसे पहले भारतीय कप्तान बनने का गौरव प्राप्त किया जिन्होंने एक सीरीज में इंग्लैंड को 4 बार मात दी। इससे पहले 1992-93 में मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 3-0 से हराया था।
इससे पहले आज सुबह इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 12 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों एलिस्टेयर कुक और कीटन जेनिंग्स ने दृढ़ मानसिकता दिखाते हुए विकेट टिकने की हिम्मत दिखाई। दोनों ने लंच तक भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं लेने दी। जब कुक और जेनिंग्स की जोड़ी मैदान में थी तो यह मैच ड्रॉ होता दिख रहा था। दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाते हुए 103 रन जोड़े। मगर जडेजा ने एक बार फिर कुक(49) को अपनी फिरकी में फंसाते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई। कुक के आउट होने के बाद जेनिंग्स भी विकेट पर ज्यादा देर नहीं टिके। जडेजा ने जेनिंग्स(54) को खुद की गेंद पर कैच आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड पांचवे टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड
इंग्लैंड इन दोनों झटको से उबर भी नहीं पाया था कि जडेजा ने रुट(6) को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दे दिया। रुट को गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई। इसी का फायदा उठाते हुए ईशांत शर्मा ने जॉनी बेयरस्टो(1) को जडेजा के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद मोईन अली ने बेन स्टोक्स के साथ साझेदारी बनाने का प्रयास किया लेकिन चायकाल के बाद जडेजा ने मोईन(44) को अश्विन के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को भी तोड़ दिया। थोड़ी देर बाद जडेजा ने स्टोक्स(23) के रूप में अपना पांचवां शिकार किया। इसके बाद पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले लियाम डॉसन को अमित मिश्रा ने कोई रन बनाने का मौका नहीं दिया। तो उमेश यादव ने आदिल रशीद(2) को जडेजा के हाथों कैच करा इंग्लैंड को आठवां झटका दे दिया। ब्रॉड(1) के रूप में इंग्लैंड को नौवां झटका भी जडेजा ने ही दिया। जडेजा ने जैसे ही अंतिम विकेट के रूप में जेक बॉल(0) को आउट किया पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। ये भी पढ़ें: एक बार पहले भी दोहरा शतक जमाने से चूके थे लोकेश राहुल और तब भी करुण नायर ने जड़ा था तिहरा शतक
इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में प्रदर्शन किया। करुण नायर ने शानदार तिहरा शतक जमाते हुए नाबाद 303 रनों की पारी खेली जबकि लोकेश राहुल ने 199 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने पहली पारी में 759 का स्कोर बनाया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में पूरी टीम 207 रनों पर सिमट गई।
सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज खिताब से नवाजा गया तो मैच में 303 रनों की शानदार पारी के लिए करुण नायर को मैन ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम विजयरथ पर सवार है। टीम पिछले 18 मुकाबलों में एक भी मुकाबला नहीं हारी है।