पार्थिव पटेल © AFP
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। इसी क्रम में एक अनोखा रिकॉर्ड देखने को मिला जब पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में पार्थिव पटेल और केएल राहुल की जोड़ी भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाजी के लिए आए। लोकेश राहुल और पार्थिव पटेल की जोड़ी इस सीरीज की सातवीं ओपनिंग जोड़ी है। इस सीरीज में भारत की कुल 4 ओपनिंग जोड़ियां मैदान पर उतर चुकीं हैं तो वहीं इंग्लैंड की तरफ से तीन ओपनिंग जोड़ियां उतर चुकीं हैं। किसी टेस्ट सीरीज में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सलामी जोड़ी को इतनी बार बदला गया हो।
भारत ने इस सीरीज में अब तक मुरली विजय-गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल-मुरली विजय, मुरली विजय-केएल राहुल, केएल राहुल-पार्थिव पटेल के रूप में चार सलामी बल्लेबाजों का इस्तेमाल किया। वहीं इंग्लैंड ने एलेस्टियर कुक-हसीब हमीद, एलेस्टियर कुक-जो रूट और एलेस्टिर कुक-कीटन जेन्निंग्स के रूप में 3 सलामी जोड़ी का इस्तेमाल किया है। साफ है दोनों ही टीमों ने सलामी जोड़ियों को कई बार बदला है। इसके पीछे चोट तो वजह रही ही है साथ ही कई बार किसी खिलाड़ी का अच्छा ना खेलना भी इसके पीछे कारण रहा है। भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जी रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में मोईन अली के 146 रनों और जो रूट, डॉसम, आदिल राशिद के अर्धशतकों की मदद से 477 रनों का स्कोर खड़ा किया है।