×

India vs England: लॉर्ड्स टेस्ट में Ravichandran Ashwin को नहीं मिला मौका, Shane Warne ने उठाए सवाल

लॉर्ड्स की पिच पर गेंद अब स्पिन होने लगी है. लेकिन भारत के पास उसके दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मौजूद नहीं हैं.

लॉर्ड्स टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. सोमवार को खेल का आखिरी दिन है और भारतीय टीम 6 विकेट गंवाकर 181 रन (India vs England Lord’s Test) पर बल्लेबाजी कर रही है. तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाने वाली यह पिच अब स्पिनर गेंदबाजों को मदद दे रही है. गेंद यहां पर अच्छा खासा टर्न हो रही है. लेकिन भारतीय टीम के पास उसके चोटी के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) नहीं हैं. टीम इंडिया के इस चयन पर दुनिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने सवाल उठाए हैं.

भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान अब तक इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोईन अली (Moeen Ali) 2 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने (Ajinkya Rahane) अजिंक्य रहाणे (61) और (Ravindra Jadeja) रवींद्र जडेजा (3) को आउट किया है. शेन वॉर्न ने स्पिन बॉलिंग पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक स्पिनर खेल को घुमा रहा है!!! हैरान हूं हैरान हूं (वह संभवत: भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन के न चुने जाने पर हैरान हैं.), इसलिए आप हमेशा स्पिनर को खिलाते हैं. यह मायने नहीं रखता कि परिस्थितियां क्या हैं. याद रखिए आप सिर्फ पहली पारी के लिए ही टीम नहीं चुनते हैं. स्पिन ही जीतेगी.

https://twitter.com/ShaneWarne/status/1426949897312477185?s=20

भारत ने इस टेस्ट मैच में अपने 4 तेज गेंदबाजों को खिलाया है. एकमात्र स्पिनर के रूप में उसने रवींद्र जडेजा को जगह दी है, लेकिन रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग XI से बाहर रखा है. हालांकि जिस तरह लॉर्ड्स की पिच पर अब स्पिनर गेंदबाजी कमाल दिखा रही है. यहां अश्विन इंग्लैंड के लिए खौफनाक साबित हो सकते थे. शेन वॉर्न इस टेस्ट मैच पर लगातार ट्वीट कर अपनी राय रख रहे हैं. फिलहाल उन्हें भारतीय पारी में रिषभ पंत से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने पंत को अपना पसंदीदा आधुनिक क्रिकेटर करार दिया है.

https://twitter.com/ShaneWarne/status/1426948169569607684?s=20

बहरहाल भारत ने अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड पर 154 रनों की बढ़त बना ली है. फिलहाल क्रीज पर उसके पास (Rishabh Pant) रिषभ पंत (14*) के रूप में एकमात्र विशेषज्ञ बल्लेबाज है, जबकि इस मैच को सुरक्षित बनाने के लिए भारत को करीब 90 से 100 रन की और दरकार होगी. काम मुश्किल लग रहा है.

trending this week