कल भारत बनाम इंग्लैंड पांचवा टेस्ट चेन्नई में खेला जाना है। © Getty Images
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने आईसीसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्टोक्स का कहना है कि आईसीसी भारतीय खिलाड़ियों के साथ काफी नर्मी से पेश आ रही है। स्टोक्स का यह बयान वानखेड़े टेस्ट के आखिरी दिन जेम्स एंडरसन और रविचंद्रन अश्विन के बीच हुए विवाद के संदर्भ में था। उनका मानना है कि इस मामले में अश्विन पर कार्यवाही होनी चाहिए थी जो आईसीसी ने नहीं की। अश्विन ने मुंबई टेस्ट के चौथे दिन जेम्स के बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आने के बाद विराट कोहली को लेकर दिए उनके बयान पर नाराजगी व्यक्त की थी। फील्ड अंपायर मरे इरासमस और ब्रूस ऑक्सेनफॉर्ड ने अश्विन को टोका था और फिर कोहली ने ही बीच में आकर मामला शांत कराया था। ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी राउंड नौ: ओडिशा बनाम झारखंड मैच के पहले दिन की रिपोर्ट
मेहमान टीम वानखेड़े टेस्ट के दौरान जो रूट की गेंद पर अश्विन के कीटन जेन्निंग्स के हाथों कैच आउट होने के फैसले को अंपयार द्वारा बदलने के फैसले से भी नाखूश थे। इसके बाद अश्विन-एंडरसन के विवाद पर आईसीसी का उदासीन रुख उन्हें नागवार गुजरा। वहीं दूसरी तरफ कई ब्रिटिश अखबारों ने भी अश्विन को दोषी बताया और यह लिखा कि उन्हें मैदान पर अपशब्दों का प्रयोग करने के लिए सजा मिलनी चाहिए। स्टोक्स इसलिए भी ज्यादा भड़के हुए हैं क्योंकि मोहाली टेस्ट में कोहली के आउट होने पर स्टोक्स ने उनका मजाक उड़ानें के लिए इशारे किए थे। इसके बाद कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के तहत उन्हें आईसीसी ने डीमेरिट प्वाइंट दिया था जो इस साल का उनका दूसरा प्वाइंट हैं क्योंकि बांग्लादेश के साथ सीरीज में भी शब्बीर रहमान के साथ झड़प के बाद उन्हें पहले ही एक अंक मिल चुका है। अब अगर 2018 नवंबर तक स्टोक्स को दो और अंक मिलते हैं तो वह एक टेस्ट या दो वनडे और टी20 मैचों से बाहर कर दिए जाएंगे। ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ क्रिकट खेलने से बीसीसीआई को रोक रही है भारत सरकार: पीसीबी
इंग्लैंड कल चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत के खिलाफ इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेलेगा। भारत ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है और इंग्लैंड अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। इंग्लैंड के खिलाड़ी अब चेपॉक टेस्ट को किसी भी हालत में जीतना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें बयानबाजी छोड़कर मैदान में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।