Bhuvneshwar Kumar © Getty Imagesलॉर्ड्स वनडे में हारने के बाद टीम इंडिया को गहरा धक्का लगा है। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया के मध्यक्रम की बल्लेबाजी के साथ साथ डेथ ओवर की गेंदबाजी भी कमजोर नजर आई। जाहिर है टीम को भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस हो रही है। लीड्स में होने वाले तीसरे मैच से पहले भुवनेश्वर नेट में जमकर अभ्यास करते दिखे जो कि टीम इंडिया के सकारात्मक संकेत हैं। लेकिन इस दौरान उनसे ऐसी गलती हो गई, जिस वजह से भुवी को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा।
बीसीसीआई के आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट किए वीडियो में भुवनेश्वर नेट में गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। इस दौरान भुवी का पैर लाइन के काफी ज्यादा बाहर गया। जिससे फैंस नाराज हैं, कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर रहा कि अगर नेट में नो बॉल पर ध्यान नहीं दिया जाएगा तो मैच में भी ऐसी गलतियां होती रहेंगी।
वैसे देखा जाय को फैंस का नाराज होना गलत नहीं है। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया गेंदबाजों के अहम समय पर नो बॉल फेंकने की परेशानी से जूझ रही है। इसका सबसे ताजा उदाहरण चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल है। लंदन में खेले गए फाइनल मैच में जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान का विकेट लिया था लेकिन रीप्ले में दिखा कि बुमराह का पैर लाइन से बाहर था। जमान को जीवनदान मिला और उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया। नतीजा ये रहा कि भारत वो मैच 180 रनों से हार गया।