Advertisement

IND vs ENG: रूट ने कहा- विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं रविचंद्रन अश्विन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की तारीफ की।

IND vs ENG: रूट ने कहा- विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं रविचंद्रन अश्विन
Updated: February 23, 2021 7:18 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन से कड़ी चुनौती मिली है। इंग्लिश बल्लेबाज ने भी अश्विन की सराहना की और उन्हें विश्व स्तरीय खिलाड़ी बताया। अश्विन ने अब तक खेल दो टेस्ट मैचों में कुल 17 विकेट लिए हैं।

रूट ने कहा, ‘‘हां, वो (अश्विन) विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि सभी के लिए उसे खेलना आसान नहीं होगा लेकिन जैसा कि आपने कहा, खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को उसके खिलाफ काफी परेशानी होती है क्योंकि आपको पता है कि वो कितना कुशल है, विश्व क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उसका रिकॉर्ड कितना अच्छा है। स्वेदश में वो शानदार गेंदबाज हैं और खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी होगी कि उसके खिलाफ कैसे रन बनाने हैं।’’

इंग्लैंड के कप्तान ने गेंदबाजी ही नहीं अश्विन की बल्लेबाजी की भी तारीफ की। चेन्नई में खेले गए दूसरे मैच में शतकीय पारी के दौरान अश्विन ने इंग्लिश स्पिनर जैक लीच को एक निश्चित लाइन और लेंथ से गेंदबाजी नहीं करने दी।

रूट ने युवा विकेटकीपर रिषभ पंत के बल्लेबाजी कौशल की भी तारीफ की लेकिन कहा कि वह विरोधी टीमों को मौके देता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम पता है कि रिषभ काफी प्रतिभावान है लेकिन वह आपको मौका देता है और इसके लिए तैयार रहना चाहिए।’’

रूट ने नए सिरे से तैयार मोटेरा स्टेडियम की सराहना करते हुए इसे शानदार मैदान करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ये बेजोड़ स्टेडियम है। मुझे यकीन है कि यहां आने वाले सालों में शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा। उम्मीद करता हूं कि यहां के विकेट पर अच्छा क्रिकेट होगा। मुझे यकीन है कि माहौल शानदार होगा।’’

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement