बर्मिंगम: पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ उतरेगी तो काफी कुछ बदला हुआ होगा। इंग्लैंड की टीम ने जहां अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है तो भारत की तैयारी उतनी पुख्ता नहीं है।
भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज (India vs England Test Series) में 2-1 से आगे थी लेकिन भारतीय खेमे में कोरोना के मामले आने के कारण पांचवां मैच स्थगित कर दिया गया था।
नया दौर, नया कप्तान
उसके बाद से नौ महीने बीत गए और तत्कालीन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी जबकि उनके बाद कप्तान बने रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह मैच नहीं खेल रहे हैं । उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) भी सर्जरी के कारण टीम से बाहर हैं ।
ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी बुमराह को सौंपी गई है जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं और राष्ट्रीय टीम के 36वें कप्तान होंगे।
35 साल बाद पेसर को कमान
वह तेज आक्रमण के अगुआ रह चुके हैं लेकिन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की टीम के खिलाफ चुनौती अलग तरह की होगी । भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले आखिरी तेज गेंदबाज कपिल देव (Kapil Dev) थे। जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath और जहीर खान (Zaheer Khan) को कभी उपकप्तानी भी नहीं दी गई लिहाजा 35 साल बाद कोई तेज गेंदबाज भारत का कप्तान बना है ।
वैसे यह बंदोबस्त एक मैच के लिए ही किया गया है लेकिन भविष्य में जब भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजरेगी तो चयनकर्ता अपने सारे विकल्प आजमा लेना चाहते होंगे ।
टी20 स्टाइल में टेस्ट खेल रहा है इंग्लैंड
इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया है और नए कोच ब्रेंडन मैकुलम के मार्गदर्शन में टीम काफी आक्रामक प्रदर्शन कर रही है। उनके बल्लेबाजों ने विरोधी आक्रमण की जमकर धुनाई की है जबकि जैक लीच ने दो बार पारी के पांच विकेट लिए हैं ।
कैसी है पिच
यहां की पिच सपाट दिख रही है जो बल्लेबाजों की मददगार साबित हो सकती है। ऐसे में बुमराह (Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammand Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी ।
रूट का दमदार खेल
कप्तानी छोड़ने के बाद से जो रूट फॉर्म में हैं जबकि आईपीएल (IPL) से फॉर्म हासिल करने वाले जॉनी बेयरस्टॉ ने 120 से भी अधिक की औसत से करीब 400 रन बनाए।
राहुल द्रविड़ का विजन क्लियर
भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बुधवार को कहा, ‘इंग्लैंड ने दो मैचों में हार के करीब जाकर जीत दर्ज की है हम हालांकि उनकी ताकत के बारे में सोचने की बजाय अपनी ताकत पर फोकस करेंगे।’
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
भारत विश्व चैंपियनशिप तालिका में ऑस्ट्रेलिया (75 प्रतिशत अंक), साउथ अफ्रीका (71. 43 प्रतिशत अंक) के बाद तीसरे (58.33 प्रतिशत अंक) स्थान पर है ।
द्रविड़ को कोहली से आशा
रोहित (Rohit Sharma) और राहुल (KL Rahul) की गैर मौजूदगी में भारत को बल्लेबाजी में ज्यादा मेहनत करनी होगी। कोच द्रविड़ को विराट कोहली (Virat Kohli) से मैच जिताने वाली पारी की उम्मीद है।
आसान नहीं होगी एंडरसन की चुनौती
जेम्स एंडरसन (James Anderson) का सामना करना शुभमन गिल (Shubman Gill) या श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए आसान नहीं होगा। हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) मजबूत खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग की जरूरत है। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने काउंटी क्रिकेट में रन बनाए हैं लेकिन पारी की शुरूआत करने के लिए अलग तेवर चाहिए।
क्या अश्विन को मिलेगा मौका
अब देखना यह होगा कि भारतीय टीम रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को उतारती है या शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को ।
टीमें : भारत : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, कोना श्रीकर भरत, मयंक अग्रवाल, उमेश यादव।
इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), एलेक्स लीस, जाक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, सैम बिलिंग्स , मैथ्यू पोट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।
मैच का समय : शाम तीन बजे से।
एजेंसी