विराट कोहली को जल्दी आउट करना काफी असामान्य था: जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन ने नॉटिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को शून्य पर आउट किया था।
नॉटिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को शून्य पर आउट करने के बाद इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी बेहद हैरान हुए। एंडरसन ने मान कि कोहली का इस तरह आउट होना असामान्य था।
39 साल के गेंदबाज ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कोहली को पहली ही गेंद पर चलता किया। भारतीय कप्तान बाहर की तरफ जाती गेंद को खेलने की कोशिश में बल्ले का किनारा लगा बैठे और विकेटकीपर जॉस बटलर के हाथों कैच आउट हुए।
स्टंप के बाद एंडरसन ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने कोहली को इस एरिया में पहले भी चुनौती दी है। उसने या तो गेंद को खेला है या फिर छोड़ दिया है। वो हमेशा ही इसे पार कर पाने में सक्षम रहा है और आज का दिन उन दिनों में से एक था जहां वो किनारा लगा बैठा। कोहली को जल्दी आउट करना बेहद असामान्य था।"
कोहली को आउट करने के बाद एंडरसन ने खुलकर इस विकेट का जश्न मनाया। इस पर उन्होंने कहा, "वो इतना अहम विकेट है। गेंद वहीं पर कराना, जहां मैं चाहता था और फिर उसका किनारा लगाना। ये सब टीम को मैच में वापसी कराने की भावनाएं थी जो बाहर आ गई। उनके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को आउट करना, हर बार संभव नहीं हो पाता है।"
एंडरसन ने बताया कि उनकी योजना भारतीय बल्लेबाजों को चौथे स्टंप पर गेंदबाजी कराना की थी जो कि सफल रही। और इसी के दम पर एंडरसन ने पहले पुजारा और फिर कोहली के विकेट लिए।
उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हमने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा था, खासकर कि उसके (कोहली) लिए। हम केवल चौथे स्टंप के एरिया में गेंदबाजी करने और ज्यादा से ज्यादा रक्षात्मक होने की कोशिश कर रहे थे।"
एंडरसन ने आगे कहा, "जाहिर है कि हमें लगातार विकेट मिले जो कि बेहद अहम था। खासकर कि कोहली का विकेट क्योंकि वो बेहद प्रभावशाली खिलाड़ी है। उसे जल्दी आउट करना हमेशा अच्छआ होता है।"
COMMENTS